बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए ऑब्जेक्टिव पर करें विशेष फोकस; समीर आनंद

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय 


दलसिंहसराय:
वोर्ड परीक्षा में 400 या उससे अधिक अंक लाने के लिए ऑब्जेक्टिव प्रश्नों पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता है, प्रत्येक विषय का चैप्टर वाइज ऑब्जेक्टिव प्रश्नों का हल करने से अधिक से अधिक अंक प्राप्त किए जा सकते हैं, उक्त बातें उच्च विद्यालय बढ़ौना के विज्ञान  शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने प्रखंड के राजा चौक स्थित "कॉटिल्या एकेडमी" द्वारा आयोजित दसवीं कक्षा के स्पेशल क्लास में कही। श्री मिश्रा ने रविवार को संस्थान पहुंचकर "काॅटिल्या एकेडमी" द्वारा संचालित विशेष वर्ग (कक्षा 10वीं)  के छात्रों को सरल एवं सहज तरीके से विज्ञान को समझाया। खासतौर पर रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान के कई जटिल प्रश्नों को आसान तरीके से बच्चों को समझाया। श्री मिश्रा ने बच्चों को समझाते हुए कहा कि पढ़ाई को बोझ न समझकर इसे सहज तरीके से लिया जाय तो पढ़ाई आसान हो जाती है।

        गौरतलब है कि इस संस्थान को बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए जाना जाता है। बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए कौटिल्या एकेडमी द्वारा समय-समय पर हर विषय के एक्सपर्ट टीचर को आमंत्रित कर उनके द्वारा बच्चों को विषय से सम्बन्धित विशेष ज्ञान देने की व्यवस्था की जाती है, जिसका सीधा सरोकार बोर्ड परीक्षा से है। संस्थान के निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब लगातार प्रत्येक रविवार को वर्ग संचालित होंगे जिनमें अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कक्षा करवाई जाएगी।

      विज्ञापन:      


आज की कक्षा के उपरांत कई छात्र-छात्राओं ने बताया की उन्हें इस तरह की कक्षा से लाभ मिलता है,  शिक्षक के पढ़ाने का अंदाज बहुत ही अच्छा लगा, उनके द्वारा बताई गई बातें परीक्षोपयोगी थी। इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक विकास कुमार सिंह, नवनीत शर्मा, मनीष निषाद एवं अंकित कुमार मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे