जमीन रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी; रजिस्ट्री आफिस ने कराई आने-जाने वालों के लिए मुफ्त वाहन की शुरुआत
PATNA:पटना जिला के बाढ़ अनुमण्डल में नि: शुल्क वाहन सेवा का किया गया उद्घाटन। अनुमंडल के निबंधन कार्यालय में वुधवार को जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों की सहायता के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा की शुरुआत की गई है।इस सेवा की शुरुआत निबंधन कार्यालय पटना के द्वारा वाहन मुहैया कराकर किया गया है। नि: शुल्क वाहन की सेवा फिलहाल दो रूटों के लिए की गई है। इनमें पहला वाहन बाढ़ के सहरी-सरमेरा पथ होते हुए लालपुरा गांव तक जाएगी।जिसका फायदा बाढ़,एनटीपीसी,पंडारक एवं भदौर थाना क्षेत्र के लोगों को जमीन निबंधन कराने के लिए आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं दूसरा वाहन बाढ़ से बख्तियारपुर एनएच पर चलेगी जो समय पर लोगों को निबंधन कार्यालय तक लाने और पहुंचाने का काम करेगी।
इसका का विधिवत उद्घाटन बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी कुंदन कुमार एवं अवर निबंधक अजय झा ने हरी झंडी दिखाकर किया।
पहले ही दिन लालपुरा गांव के 11 लोगों ने इस नि:शुल्क वाहन सेवा का लाभ उठाया।इस तरह की सुविधा प्रारम्भ होने से लोगों में खुशी देखने को मिला एवं इसकी प्रशंसा लोगों के मुखों से सुनने को मिली।मालूम हो कि निबंधन विभाग जमीन खरीद बिक्री करने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की सेवा की शुरुआत की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें