तरंग प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्रों का दबदबा
दलसिंहसराय। प्रखंड संसाधन केंद्र विद्यापति नगर में आयोजित प्रखंड स्तरीय तरंग मेधा उत्सव में उच्च विद्यालय बढ़ौना के छात्रों का दबदबा रहा। कुल छः विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन में इस विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान पर रहे।तरंग मेधा उत्सव 2022 के प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा 9 से 12 के लिए कुल 6 विद्या में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें निबंध, क्रॉसवर्ड, पेंटिंग, आशु भाषण तथा सामान्य ज्ञान क्विज का आयोजन किया गया।इसमें प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों ने भाग लिया इस कार्यक्रम में उच्च विद्यालय ,बढौना की छात्रा अर्चना कुमारी पेंटिंग में, प्रिया कुमारी निबंध में, नंदनी कुमारी सामान्य ज्ञान क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बच्चों को लेकर बीआरसी पहुंचे विद्यालय के विज्ञान शिक्षक समीर आनंद मिश्रा एवं मनोज कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सफल बच्चों को जिला स्तरीय तरंग उत्सव प्रतियोगिता के लिए चयनित कर उत्तप्रेषित किया गया।विद्यालय के छात्रों ने आयोजित 6 विधा में 3 विधा में अपना दबदबा बनाए रखा, अन्य तीन विधा में इस विद्यालय के छात्र /छात्रा तृतीय स्थान लाकर जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने से वंचित हो गए । छात्रों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।
दलसिंहसराय से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें