दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में एक की गई जान



संवाद आपतक न्यूज: पटना
 जिला के अथमलगोला थाना क्षेत्र के NH -31 पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने हुई टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की इलाज के क्रम में मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज हेतु पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अथमलगोला थाना अंतर्गत कल्याणपुर गांव निवासी उमेश राय पिता- योगेंद्र राय पर्सनल काम के लिए मोटरसाइकिल से बाढ़ की ओर जा रहा था। जबकि बाढ़ की ओर से एक दूसरा बाइक सवार बख्तियारपुर की ओर जा रहा था। इसी क्रम में तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों की हासन चक गांव के निकट NH- 31 पर आमने सामने भिड़ंत हो गई।

भिड़ंत इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों जख्मी को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेजने की व्यवस्था करते हुए घटना की सूचना अथमलगोला थाना को दी। तत्पश्चात मौके पर पहुंची अथमलगोला थाना पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में एक बाइक सवार की मौत हो गई।मृतक की पहचान भागलपुर जिले के निवासी के रूप में किया गया।जबकि दुसरे घायल व्यक्ति की पहचान अथमलगोला कल्याणपुर गांव निवासी उमेश राय के रूप में की गई है, जिसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतू पीएमसीएच रेफर कर दिया।

पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में लग गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे