कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू
संवाद आपतक न्यूज: देश के साथ साथ विद्यापतिनगर के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में कलश स्थापना के साथ ही आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हुई। 10 दिनों तक चलने वाली नवरात्रि (दुर्गा पूजा) को लेकर श्रद्धालु भक्त कई दिनों से तैयारी में लगे थे। हिंदू धर्म शास्त्रों में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है इसी कारण इस उत्सव को बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और उमंग के साथ मनाया जाता है।
विद्यापतिधाम में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा के मद्देनजर मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है, प्रखंड में सर्वाधिक महत्व मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर का है। यूं तो इस मंदिर में सालों भर पूजा अर्चना तथा चारों नवरात्र का आयोजन किया जाता है, साथ ही प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ सुबह-शाम किया जाता है, लेकिन शारदीय नवरात्र पर इस मंदिर में लोगों का विशेष आकर्षण रहता है। यहां पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती हैं । इसके अलावा वैष्णवी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में भी सालों भर पूजा अर्चना की जाती है। इन दोनों मंदिरों में माता की प्रतिमा संगमरमर की है, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है।
विज्ञापन:
उधर प्रखंड के हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, प्रखंड मुख्यालय विद्यापति नगर एवं शेरपुर में भी दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में माता की प्रतिमा स्थापित की गई है तथा भव्य तरीके से साज-सज्जा की जा रही है। आज कलश स्थापना के साथ है माता के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
विकास कुमार पाण्डेय
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें