पेशी के लिए लाए गए तीन अपराधी बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से फरार
पेशी के लिए लाए गए तीन अपराधी बाढ़ व्यवहार न्यायालय के हाजत से फरार
PATNA:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना क्षेत्र से आ रही है। बताया जा रहा है कि बेलछी प्रखंड में स्थित पंजाब नेशनल बैंक लूटकांड के तीन आरोपी उपकारागार बाढ़ में बंद था,जिसे पेशी के लिए व्यवहार न्यायालय बाढ़ लाया गया। कोर्ट परिसर में बने हाजत में तीनों कैदी को रखा गया। लगभग बीस मिनट के बाद जब माननीय न्यायाधीश के पास तीनों कैदी को पेशी के लिए अधिवक्ता द्वारा बुलवाया गया तो तीनों के तीनों कैदी हाजत से फरार दिखे। इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फ़ैल गई।सूचना मिलते ही आनन-फानन में बाढ़ एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन करने लगे।छानबीन में देखा गया कि हाजत के दीवाल में गोल कटे का निशान था। संभावना जताई जा रही है कि इसी गोल कटे दीवाल से तीनों कैदी फरार हुए हैं। पुलिस द्वारा फरार कैदियों की धड़पकड़ के छापेमारी शुरू कर दी गई है।
आपको बताते चलें कि बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों का हौसला इतना बढ़ गया है कि उसके सामने पुलिस बौनी बन चुकी है और आते दिन अपराधी किसी न किसी घटना का अंजाम दे ही डालता है।अब देखना है यह कि इन तीनों फरार कैदियों को पुलिस कबतक फिर से कैदखाने के दरबाजे तक पहुंचाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें