475 ग्राम चांदी की सिली के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
475 ग्राम चांदी की सिली के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
संवाद आपतक न्यूज: बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पैजना गांव के ठाकुरबाड़ी स्थित श्री राम जानकी मंदिर से 13 सितम्बर 2022 को चोरी हुई चांदी का मुकुट एवं चांदी का अन्य सामग्री की चोरी करने एवं चोरी के सामान खरीदने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार।
मंदिर से चोरी करने के आरोप में उदय तिवारी पिता -सच्चिदानंद तिवारी सा०+थाना-बिन्द, जिला -नालंदा के आरोपी की गिरफ्तारी एवं निशानदेही पर चोरी की गई मुकुट एवं चांदी की अन्य सामग्री सुनील ज्वेलर्स के मालिक संजीव कुमार पिता-राजेन्द्र प्रसाद सा०+थाना-बिन्द जिला-नालंदा द्वारा खरीदा गया जिसे गलाकर चांदी के सिली जिसका वजन लगभग 475 ग्राम बरामद किया गया। इस बरामदगी में घोसवरी थानाध्यक्ष ने टेक्निकल टीम के साथ अन्य सहयोगियों की मदद के सहारे चोरी कांड का उद्भेदन किया।
वहीं थाना अध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि उदय तिवारी का पहले से भी आपराधिक इतिहास बिन्द थाने में दर्ज है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें