छात्रों को रोजगारोन्मुख बनाना हमारा लक्ष्य : कुंदन


दलसिंहसराय। छात्रों को रोजगार परक शिक्षा देकर उन्हें जीवन में सफल बनाना हमारा लक्ष्य है, इसी कारण बरसों से मेरे द्वारा बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बेहतर जानकारी दी जाती है, जिससे सैकड़ों बच्चे अब तक भारत सरकार एवं बिहार सरकार के कई विभागों में सफलता भी प्राप्त कर चुके हैं, उक्त बातें ब्रिटिश लिंगुआ इंग्लिश स्पोकन सेंटर के डायरेक्टर कुंदन कुमार ने  ए कॉन्सेप्ट कोचिंग सेंटर (ACCC) विद्यापति नगर में आयोजित शिक्षा और रोजगार विषयक संगोष्ठी में कही।श्री कुमार ने कहा कि आज प्रतियोगिता का दौर है, जो धीरे-धीरे और भी कठिन होते जा रहा है, इसीलिए आज आवश्यकता है कि बच्चे सभी विषयों की तैयारी सामंजस्य स्थापित कर करें, जिससे उन्हें शीघ्र सफलता मिल सकती है।

         


 गौरतलब है कि शिक्षक कुन्दन कुमार मूल रूप से पटना जिस के बख्तियारपुर के निवासी हैं, वे विगत दस वर्षों से प्रखंड के मऊ बाजार में ब्रिटिश लिंगुआ इंग्लिश स्पोकन सेंटर चला रहे हैं, जिसके माध्यम से सैकड़ों बच्चों को अंग्रेजी बोलने का मौका मिला है, इसके अलावा उनके द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाती हैं, जिससे क्षेत्र के बच्चों को काफी लाभ पहुंच रहा है। संगोष्ठी को संबोधित करने वालों में संस्थान के निदेशक अंकित गिरी के अलावा कई शिक्षक शामिल हैं,  इस अवसर पर बड़ी संख्या में संस्थान के छात्र-छात्रा मौजूद थे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे