विद्यापति राजकीय महोत्सव 06 से 08 नवंबर तक, तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने की बैठक


संवाद आपतक न्यूज:
 समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मैथिल कोकिल महाकवि विद्यापति की निर्वान भूमि विद्यापति धाम मेंं दसवां विद्यापति राजकीय महोत्सव का आयोजन 6 नवंबर से शुरू होकर 8 नवम्बर तक चलेगा, इस समारोह बार ऐतिहासिक व भव्य होगा। इस बात  की जानकारी पंचायत समिति भवन के सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडलाधिकारी प्रियंका कुमारी ने दी। एसडीओ ने कहा कि महाकवि विद्यापति  मिथिलांचल ही नहीं अपितु देश के महान धरोहर थे। इनकी निर्वाण भूमि पर राजकीय स्तर पर मनाए जाने वाला महोत्सव ऐतिहासिक व अविस्मरणीय होगा। कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर प्रशासनिक आलाधिकारियों व स्थानीय गणमान्य सामाजिक - राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक आहूत की गई थी। इसकी अध्यक्षता एसडीओ प्रियंका कुमारी व संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने किया । बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए तैयारियां शुरू करने का निर्देश दिया गया। उपस्थित लोगों ने पूर्व की भांति ही अंतराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों का कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई। इसमें सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूनम मिश्रा, पद्मश्री शारदा सिन्हा, नीतू कुमारी नूतन, अमर आनंद आदि के नामों पर विचार करने की बात कही गई । इसके अलावा समारोह स्थल पर भव्य पंडाल, साउंड सिस्टम, अतिथि आवासन, स्वच्छता,प्रमुखता से प्रचार-प्रसार , भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन, स्थानीय स्कूली छात्रों के द्वारा रंगोली, क्विज, भाषण आदि प्रतियोगिता का बेहतर आयोजन कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग का आह्वान करते हुए जानकारी दी कि महोत्सव के दौरान प्रसिद्ध कलाकारों के अलावा वित्त , वाणिज्य कर व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, कला संस्कृति मंत्री, जिले के सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, जिप अध्यक्ष आदि गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा । मौके पर डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय, बीडीओ प्रकृति नयनम्, थानाध्यक्ष प्रसुन्जय कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष यादव, उपप्रमुख मृत्युंजय कुमार, पीओ संजय कुमार सिन्हा, बीएओ श्रवण कुमार, गणेश गिरि कवि, सतीश कुमार गिरि, प्रकाश कुमार सिंह, मुखिया संजीत सहनी, अरुण कुमार झा, लालबाबू सिंह, सुभम कुमार, अमीरलाल गिरि सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

@समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे