संस्कार के बिना जीवन बेकार : डीएसपी दिनेश पाण्डेय
ब्यूरो रिपोर्ट, विकास कुमार पाण्डेय
संवाद आपतक न्यूज: मानव जीवन में संस्कारों का बड़ा महत्व है, बिना संस्कार जीवन बेकार हो जाता है, उक्त बातें दलसिंहसराय के एसडीपीओ दिनेश पाण्डेय ने शुक्रवार को उजियारपुर प्रखंड के बेलारी स्थित राजकीयकृत हरदीश नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के बच्चों के बीच आयोजित ऑपरेशन संस्कार को संबोधित करते हुए कहीं | श्री पाण्डेय ने विद्यालय पहुंचकर बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया, इस मौके पर वे शिक्षक के रूप में नजर आए। इस दौरान एसडीपीओ श्री पाण्डेय बच्चों को संस्कार, नैतिकता, शिष्टाचार आदि का पाठ पढ़ाते नजर आए। विद्यालय परिसर में पहुंचने के बाद एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे ने, सर्व प्रथम पर्यावरण को शुद्ध रखने के ख्याल से, स्कूली शिक्षकों के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात वह विद्यालय के बच्चों के साथ संवाद करने विद्यालय के सभागार में पहुंचे। जहां उपस्थित बच्चियों ने उनके विद्यालय में आने, तथा उनसे संवाद करने की खुशी में, स्वागत गान का भी आयोजन किया। सभागार में उपस्थित विद्यालय के शिक्षकों ने भी एसडीपीओ श्री पांडे का स्वागत, गुलाब के कच्चे फूलों से किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, सभी बच्चों के बीच सिर्फ संस्कार होनी चाहिए। उनके बीच अहंकार की कोई जरूरत ही नहीं है। जब तक हमारे अंदर अच्छे संस्कार पैदा नहीं होंगे, तब तक हम अपने लक्ष्य के प्रति मजबूत नहीं हो पाएंगे, और अपने लक्ष्य को पा भी नहीं सकेंगे। इसलिए हमें चाहिए कि हम अपने संस्कारों के प्रति सचेत रहें, और मन लगाकर पढ़ाई करें, ताकि हम अपने जीवन में सफल इंसान बन पाएंगे।
उन्होंने आजकल के बच्चों द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, आज के इस बदलते परिवेश में, जाने अंजाने मोबाइल हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है। लेकिन आप सभी बच्चों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना है। अगर इस्तेमाल करते भी हैं तो केवल पढ़ने के लिए ही इस्तेमाल करें। मोबाइल पर अन्य कोई भी वीडियो अथवा गेम आदि ना खेलें, क्योंकि पढ़ाई करने के लिए हमारे पास किताबें हैं, हम किताबों से ही पढ़ाई कर सकते हैं। जब पुस्तक में लिखी किसी बातों को लेकर आपके अंदर संशय पैदा होती है तो, उस संशय को दुर करने के लिए मोबाइल का उपयोग कर सकते हैं, और फिर उस मोबाइल को अपने घर में रख सकते हैं, या अपने माता पिता को दे सकते हैं, लेकिन आपको मोबाइल लेकर कहीं भी नही जाना है। उन्होंने उपस्थित बच्चों से यह भी कहा कि, हमें सुबह सोकर उठने के बाद सर्वप्रथम अपने माता-पिता, तथा अपने घर के सभी बड़े सदस्यों का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए तथा, उनसे आशीर्वाद लेना चाहिए। ऐसा करने से हमारा आत्मबल बढ़ता है, तथा नई उर्जा का संचरण करता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों को बताया कि अगर कोई आपका साथी किसी गलत संगति में पड़ गया है तो सबसे पहले उसे एक बार उन गलत आदतों को छोड़ने के लिए बोलें, अगर वह उन गलतियों को नहीं छोड़ता है तो आप खुद उसका साथ छोड़ कर अलग हो जाएं। उन्होंने बच्चों को गलत आदतों में शुमार बीड़ी, सिगरेट, गुटका, पान मसाला तथा तंबाकू जनित अन्य पदार्थों से दूर रहने की भी सलाह दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सामानों का उपयोग करने वाले लोग, संस्कारी नहीं होते हैं, क्योंकि जहां से संस्कार समाप्त होता है, अपराध की शुरुआत वहीं से हो जाती है। इसलिए अपने जीवन में हमेशा संस्कार को बनाए रखें, अपने माता पिता का कहना हमेशा मानें, क्योंकि वह आपको कभी भी गलत सलाह नहीं देते हैं। अगर वह आपकों डांटते हैं, फटकारते हैं तो वह भी आपके भलाई के लिए ही करते हैं। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रति जागरूक करते हुए, अनेकों उदाहरण भी दिए। उन्होंने कहा कि, अगर आप अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं, कुछ बनना चाहते हैं तो, आपको कठिन परिश्रम करना होगा। आपको अपने अंदर लक्ष्य को पाने के प्रति, जोश व जुनून पैदा करना होगा, ताकि आप अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। एसडीपीओ श्री पांडे ने बच्चों से कहा कि, वह एक समय सारणी बना लें और उसी के अनुसार मन लगाकर पढ़ाई करें। आलस्य का बिल्कुल त्याग कर दें। रोजाना 5 से 7 घंटों की नींद लें, तथा रोजाना पढ़ाई के साथ साथ, आधा से एक घंटा मनोरंजन के साधन का भी उपयोग करें, ताकि पढ़ाई बोझ ना लगे। जवाब में इस संवाद में उपस्थित सभी बच्चों ने भी, एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे की उपस्थिति में ही यह शपथ लिया की, वह आज और अभी से ही अपने अंदर की सभी बुराइयों को खत्म कर, अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहेंगे। उपस्थित बच्चों ने एसडीपीओ श्री पांडे को यह विश्वास दिलाया कि, आने वाले कुछ दिनों में जब वह दोबारा इस विद्यालय में, उनके बीच आएंगे तो उन्हें एक नया माहौल जरूर दिखाई देगा। इस दौरान विद्यालय के करीब आधा दर्जन छात्रों ने, एसडीपीओ दलसिंहसराय दिनेश कुमार पांडे के समक्ष आकर, अपने अंदर की बुराइयों को स्वीकार किया, तथा इससे दूर रहने तथा उन बुराइयों को छोड़ने का वचन भी दिया। मौके पर स्थानीय समाजसेवी शिव प्रसाद सिंह, उजियारपुर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक चिरंजीवी तिवारी, हरदीश नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय के सहायक शिक्षकों में राजीव कुमार झा, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, मुकुंद मोहन, तेजनारायण शर्मा, अन्नू कुमारी, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रमोद कुमार रजक, वरीय लिपिक मोहम्मद नसीम नजर सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें