शिक्षाविद् राम निहोरा राय का निधन, शिक्षा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति : समीरा नन्द मिश्रा



संवाद आपतक न्यूज: 
 उच्च विद्यालय बढ़ौना के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं क्षेत्र के जाने माने शिक्षाविद् राम निहोरा  राय का निधन, शिक्षा जगत एवं विद्यालय परिसर के लिए अपूर्णीय क्षति है, उक्त बातें हाई स्कूल बढ़ौना के विज्ञान शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने शिक्षाविद राम निहोरा राय के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही। श्री मिश्रा ने कहा कि मैं जब से इस विद्यालय में बतौर शिक्षक आया हूं, हमेशा उनका स्नेह, प्यार और मार्गदर्शन मिलता रहा। विगत 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के अवसर पर भी वे विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के बीच उपस्थित होकर हम सबको अपना स्नेह तथा आशीर्वाद दिया था। आज वे हम सब को छोड़ कर चले गए, यह हम सब के लिए बेहद दुख का क्षण है । 

          गौरतलब है कि शिक्षाविद श्री राम निहोरा राय का निधन शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना एम्स में हो गया था, वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे | शनिवार को उनके पार्थिव  शरीर को पैतृक गांव बढ़ौना लाया गया, जहां बड़ी संख्या में उनके शिष्य एवं आसपास के लोग पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। इससे पूर्व उनके पार्थिव शरीर को उच्च विद्यालय बढ़ौना लाया गया, जहां शिक्षकों एवं छात्रों ने उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों मे मोहिउद्दीन नगर के प्रखंड प्रमुख जवाहर राय, मुखिया लालबाबू दास, कुणाल कुमार, रामसकल कुंवर, पूर्व मुखिया विश्वनाथ कुंवर, मुखिया प्रेम शंकर सिंह, प्रोफेसर भूपेंद्र नारायण सिंह भूप, उच्च विद्यालय बढ़ौना के प्रधानाचार्य राम बालक राम, संगीत शिक्षक कपिल देव कुमार, मनोज कुमार तथा राज कुमार शामिल हैं।

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे