पत्नी की धारदार हथियार से काटकर हत्या, खुद ट्रेन से कटकर दे दी जान



संवाद आपतक न्यूज:
 
समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय अनुमंडल अन्तर्गत विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली सनसनी खेज खबर सामने आई है, जिसने मानवता को शर्मशार कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के साहिट गांव में एक युवक ने धारदार हथियार से बुधवार की सुबह अपनी पत्नी की काटकर हत्या कर दी । बीच-बचाव करने पहुंची युवक की मां, पुत्र व पुत्री को भी काटकर जख्मी कर दिया। हत्या के बाद युवक ने भी बछबाड़ा थाना क्षेत्र के फतेहा रेलवे गुमटी के समीप ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जख्मी मां, पुत्र व पुत्री का इलाज कराया जा रहा है। घटना के कारणों का पता नही चल सका है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के चारों ओर बाउंड्री है, जिसका दरवाजा हमेशा बंद रहता है,  इस कारण बाहरी लोगों का आना जाना नहीं के बराबर है। पुलिस मामलें की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस ने युवक के घर से पत्नी का शव बरामद किया है। युवक की पहचान साहिट गांव के राजेश्वरी प्रसाद सिंह के पुत्र राजेश प्रकाश एवं मृतक पत्नी की पहचान अनामिका देवी (42) के रूप में कई गई है। घायलों में माता कुमुद सिंह, पुत्र राजवीर कुमार व पुत्री नंदनी शामिल हैं । स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक युवक पेट्रोल पंप का संचालक है।

थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय  कुमार तथा डीएसपी दिनेश पाण्डेय घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं।

समस्तीपुर से विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे