बाढ़ अनुमंडल के तीनों नगर परिषद क्षेत्र में 144 धारा लागू
BARH:बिहार में नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.पटना जिला अन्तर्गत बाढ़ अनुमंडल में पड़ने वाले मोकामा,बाढ़, बख्तियारपुर में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 10 सितम्बर से ही शुरू है.निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए एसडीएम कुंदन कुमार एवं एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था हेतू तीनों नगर निकाय क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दी गई है.जिसके तहत बिना परमीशन किसी को भी 5 से अधिक लोगों के साथ एक जगह इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है. बिना कारण के यदि 5 से अधिक लोग एकट्ठा पकड़े गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी.उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी.वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि यदि कोई भी प्रत्याशी लाउडस्पीकर से अपने लिए चुनाव प्रचार करना चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें निर्वाचन पदाधिकारी से परमिशन लेना होगा.बिना परमिशन के चुनाव प्रचार में युक्त वाहन को जब्त करने के साथ उक्त उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों के सुविधा के लिए वोटर लिस्ट निर्वाचन शाखा में उपलब्ध है,जो भी उम्मीदवार वोटर लिस्ट लेना चाहते हैं निर्वाचन शाखा से संपर्क कर ले सकते हैं.
वहीं एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह ने कहा कि बाढ़,मोकामा और बख्तियारपुर में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रशासन द्वारा हर तरह की तैयारी कर ली गई है और तीनों नगर परिषद क्षेत्रों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें