संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के  मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई । इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जिसमें लाल एवं पीले वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंच अपने कलश को भगवान के चरणों में रखा। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से सुबह 8 बजे हुई, जो  गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई । कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु  लाल पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भावना से लबरेज पैदल यात्रा कर रहे थे । इस भव्य कलश यात्रा में  गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त जय श्री राम एवं  श्री मन लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया।        लक्ष्मी पूजा समिति के सचिव सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदि...

मंदिर परिसर में लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री के "मन की बात"

चित्र
Samvad AapTak: विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापतिधाम मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने रविवार को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुना।मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए लोगों में उत्साह बना हुआ था, सभी एकत्रित होकर प्रधानमंत्री के मन की बात सुन रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर लोगों से मन की बात किया करते हैं। आज मन की बात का आज 97वां एपिसोड था । पीएम मोदी ने कहा कि 6 से 8 जनवरी तक गोवा के पणजी में पर्पल फेस्ट का आयोजन किया गया। दिव्यांगों के कल्याण के लिए यह अपने आप में अनूठा प्रयास था। लोग इस बात को लेकर रोमांचित थे कि अब वे मीरामार बीच का भरपूर मजा ले सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्रिक देश है और हम भारतीयों को इस बात का गर्व भी है कि हमारा देश लोकतंत्र की जननी भी है। लोकतंत्र हमारी रगों में हैं, हमारी संस्कृति में है। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की एक बड़ी संख्या आदिवासी समुदायों और आदिवासी समाज से जुड़े लोगों से आती है। आदिवासी जीवन शहर के जीवन से अलग है। अपने खास कार्यक्रम मन की बात में पी...

किसानों के विकास के लिये जैविक खेती और मत्स्य पालन का कार्य शुरू करबा दिया है : नीतीश कुमार

चित्र
  बाढ़।  सबसे पहले हमने कृषि रोड मैप बर्ष 2008 में शुरू कराया था और अब तो राज्य सरकार की ओर से बहुत बड़ी योजना बन गई है। कृषि रोड मैप के तहत मत्स्य पालन कार्य को शुरू कराया गया है और टाल क्षेत्र के किसानों के विकास के लिये जैविक खेती और मत्स्य पालन को हमने शुरू कराया है। कृषि रोड मैप का चौथा हिस्सा हम जमीन पर उतार रहे हैं और तीसरा खत्म हो रहा है। उक्त बातें शनिवार को अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र स्थित बेलछी प्रखंड के मुर्तजापुर गांव में अपने समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से कही।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने कहा कि हम तो इसी क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे हैं और हम तो टाल क्षेत्र के हर गांव घूमते ही रहे हैं और जब हम 1985 में विधायक थे तो 1986-87 में यहां और नालंदा जिला में  घूम - घूम कर देखे और समझे हैं कि टाल क्षेत्र का विकास कैसे होगा और चार महीना इस टाल क्षेत्र में आने जाने के लिये सोंचना पड़ता था और हम लोग नाव से आते जाते थे।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कृषि रोड मैप शुरू कराया था और अब तो राज्य सरकार की तरफ...

महाराणा प्रताप की स्मृति समारोह में भाग लेने के लिए बैठक का आयोजन

चित्र
बाढ़:राजधानी पटना के मिलर हाई स्कूल में होने वाले महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में भाग लेने के लिए जाने से पूर्व शनिवार को जदयू नेता शंभू सिंह द्वारा बिहारी बिगहा गांव में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप इस देश के गौरव थे,उनकी पुण्यतिथि पर बाढ़,मोकामा विधानसभा सहित पुरे बिहार से लाखों की संख्या में 23 जनवरी को महाराणा प्रताप की स्मृति समारोह में भाग लेने के लिए राजधानी पटना पहुंचेंगे। इस मौके में राणा बिगहा पंचायत के मुखिया शिवदयाल सिंह, कोंदी पंचायत के मुखिया मनोज राम, समाजसेवी प्रसून सिंह,संजय सिंह इत्यादि अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक

चित्र
विद्यापतिनगर। आगामी सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, यदि कोई  व्यक्ति द्वारा अथवा पूजा पंडाल में डीजे बजाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उक्त बातें अंचलाधिकारी अजय कुमार ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही ‌। गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने को लेकर सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा सम्पन्न कराने मे पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग की बातें कही, साथ ही जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील की गई। अजय कुमार, अंचलाधिकार (विद्यापतिनगर प्रखंड) थानाध्यक्ष के द्व...

प्रत्येक मकान की गणना आवश्यक : वीडियो

चित्र
संवाद आपतक:बिहार  सरकार ने सभी जातियों और समुदायों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने की घोषणा की है। प्रखंड क्षेत्र में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान  जाति जनगणना के साथ भवन नंबरीकरण, मकान सूचीकरण गैर आवासीय व आंशिक आवासीय सहित अन्य जानकारियां सूचीबद्ध किया जा रहा है। प्रथम चरण को लेकर बीडीओ प्रकृति नयनम ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रतिनिधि अपने पंचायत, वार्ड, गांव से जानकारी प्राप्त कर आश्वस्त हो लें कि आपके पंचायत, वार्ड, मुहल्ले में किसी भी मकान या परिवार की गणना छूटी नहीं है या दोबारा गिनती नहीं हुई है। *जाति गणना के प्रथम  चरण का कार्य 19 जनवरी तक फाइनल होने जा रहा है। किसी मकान व परिवार की गणना छूटे होने की स्थिति में मोबाईल या कार्यालय में संपर्क कर सकते है। समय सीमा के उपरांत कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। वहीं बीडीओ ने बैठक कर प्रगणक व फील्ड ट्रेनर को जनगणना से सम्बंधित कई आवश्यक निर्देश दिया।

शिक्षक संजय झा का आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड के बढ़ौना निवासी शिक्षक संजय कुमार झा का आकस्मिक निधन शनिवार की देर शाम मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे । शिक्षक संजय झा के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई । श्री झा मूल रूप से प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत के निवासी थे, वे लम्बे समय से बतौर शिक्षक डीएवी स्कूल मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे। श्री झा को उनके कर्तव्यनिष्ठता एवं छात्रों के लिए कुशल मार्गदर्शक के रुप में याद किया जाएगा, वे शिक्षक के अलावा बेहतर क्रिकेटर और कोच की भूमिका भी निभाते रहे, क्रिकेट जगत में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें जाना जाता था । श्री झा के पारिवारिक सदस्य विजय भास्कर झा ने फोन पर बताया कि श्री झा पिछले दो वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे, उनका इलाज मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था, शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली । वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए है । श्री झा का निधन शिक्षा जगत एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है, उनके निधन से परिवार एवं उनके पैतृक गांव में शोक व्याप्त है ।

18 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल

चित्र
संवाद आपतक: जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर ने जिला के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है । वर्ग पहली से आठवीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब 19 जनवरी से पठन - पाठन शुरू होंगे। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार सरकारी एवं निजी विद्यालय को पहले 14 जनवरी तक बंद किया गया था, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने के कारण शिक्षण कार्य अब 18 जनवरी तक स्थगित रहेंगे। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पहुंच कर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे। समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने मीडिया को बताया की जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर का प्रकोप वर्तमान में भी जारी है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है। रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर ...

61 बोतल विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार

चित्र
विद्यापतिनगर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामले के अनुसार विद्यापतिनगर पुलिस ने लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में गश्ती दल पुलिस को काला रंग की स्कूटी पर लादकर ले जा रहे शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर गढ़सिसई से सिमरी जाने वाली पक्की सड़क ग्रामीण बैंक के पास से छापेमारी कर स्कूटी को जब्त किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RB33AS 4528 हैं। जिस पर पुलिस को दो बोरा में 375 एमएल की 15 बोतल एवं दीसरे बोरे में 189 एमएल का 46 बोतल कुल 61 बोतल विदेशी शराब मिला है।  इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब के साथ एक यामहा कंपनी का स्कूटी स्कूट को भी जब्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस छापेमारी में कुल 13.9.05  लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार स्कूटी पर लाद शराब कारोबारी बिक्री करने ले जा रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि...

सोनी झा ने मनाया 24वां जन्म दिवस, लोगों ने दी बधाई

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के कष्टहारा निवासी पत्रकार संजीव कुमार झा की पत्नी सोनी झा ने शनिवार को अपना 24वां जन्म दिवस मनाया । श्रीमती झा सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहती हैं, साथ ही वे दृष्टि द साइंस विजन की चेयरमैन भी हैं । सोनी झा ने अपना जन्मदिवस संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया, श्रीमती झा बतौर शिक्षक छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करती रहती है, इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती है, यही कारण है कि उनके जन्मदिवस पर छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजा है । पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती झा ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर असहाय एवं गरीब बच्चों के कल्याण हेतु उनकी सहायता करती हूं, तथा उन्हें भोजन एवं वस्त्र दे कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती हूं । इस बार भी मैं अपना जन्म दिवस असहाय एवं गरीब बच्चों के साथ मना रही हूं । पत्रकार संजीव कुमार झा ने कहा कि मेरी पत्नी और संस्था की चेयरमैन सोनी झा का आज जन्म दिवस है, इत्तेफाक यह है कि आज मकर सक्रांति भी है इसी कारण गरीबों एवं ब्राह्...

बाढ़ के उमानाथ में रिवर क्रूज गंगा विलास को लेकर सामुदायिक जेटी का हुआ उद्घाटन

चित्र
बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के पतित पावन उत्तरायण उमानाथ गंगा घाट पर गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखा कर सामुदायिक जेट्टी का उद्घाटन हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बनारस में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  इस क्रूज को हरी झंडी  दिखाया। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना से हरी झंडी दिखाई।।उसी क्रम में देश के उतरायण गंगा किनारे  बाढ़ में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा उमानाथ घाट पर अधिकारियों ने भी झंडा दिखाई। इस क्रूज पर कई देश के सैलानी मौजूद है।बताया जा रहा है की 17तारीख को पटना क्रूज पहुंचेगा। बिहार में 6जगहों पर ये क्रूज भ्रमण करेगा। प्रधानमंत्री ने बटन दबाकर 6 जेटी का शिलान्यास के साथ साथ क्रूज रिपेयरिंग सेंटर का भी उद्घाटन किया।

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

चित्र
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक पर  शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक बजरंगी चौक चौराहा को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया, जिससे हाजीपुर-बछवारा एवं राजाचौक-विद्यापति मार्ग  पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई । स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने भारी मशक्कत के बाद जाम को खाली करवाया । मृतक की पहचान  घटना स्थल के पास वाले गांव के शिवसुंदर पासवान के पुत्र मनीष पासवान ( 15 वर्ष ) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मिली  जानकारी के अनुसार युवक की मौत ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने के कारण चक्के में दब जाने के कारण हुई, वह पास स्थित ईंट चिमनी पर बतौर मजदूर काम करता था। घटना के दिन अन्य साथी मजदूर के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो चिमनी को लौट रहा था। इस दौरान बजरंगी चौक के निकट मोहिउद्दीनगर विद्यापति सड़क पर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। ट्रॉली के चक्का से दब जाने से मौके पर उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही घरवाले के साथ ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को चारो ओर से बांस बल्ले से जाम कर दिया। इससे...

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया वाजिदपुर पंचायत का निरीक्षण

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री प्रकृति नयनम ने गुरुवार को बाजीतपुर  पंचायत में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण कर संबोधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।  वृहस्पतिवार को सरकारी अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की। विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी। वीडियो प्रकृति नयनम ने वाजिदपुर पंचायत में नल-जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पड़ताल की। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय वाजिदपुर व अन्य स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल की विधि व्यवस्था, शौचालय, शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं गली नाली योजना, नल जल योजना, पीडीएस, आगनबाड़ी केंद्र, पक्की सड़क, पैक्स गौदाम सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मुखिया मुकेश कुमार एवं पंचायत सचिव के अलावा संबंधित कर्मी मौजूद थे। विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

अंचलाधिकारी ने योजनाओं की समीक्षा के लिए किया स्थलीय निरीक्षण

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड में बुधवार को सरकारी अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की। विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी। बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत में सीओ अजय कुमार ने नल-जल, नली गली, विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन सहित विभिन्न गरीब हितैषी योजनाओं की गहन जांच पड़ताल की। सीओ ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मड़वा व दो अन्य स्कूल का भी निरीक्षण किया। स्कूल की विधि व्यवस्था, शौचालय, शिक्षक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। वहीं गली नाली योजना, नल जल योजना, पीडीएस, आगनबाड़ी केंद्र, पक्की सड़क, पैक्स गौदाम सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। मौके पर मुखिया संजीत कुमार सहनी, पंचायत सचिव मौजूद थे। विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

पीएमएफएमई योजना के तहत पंचायतों में लगी कैंप, नहीं पहुंचे लाभुक

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (पीएमएफएमई) योजना के विस्तारीकरण के लिए पंचायतवार कैंप आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार पीएमएफएमई योजना के तहत 11 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रखंड के सभी पंचायतों में कैंप लगाकर माइक्रोप्लान के तहत लाभुक ऋण के लिए आवेदन करना था। जिसमें साहिट पंचायत के लोगों को जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रथम दिन लाभुक नहीं पहुंचे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत नए स्वरोजगार उपक्रम सूक्ष्म उद्यम की स्थापना कर रोजगार के अवसर सृजित करना है। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को बैंक ऋण के रूप में कुल परियोजना की मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिशत से  35 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जीविका के द्वारा सभी पंचायत वासी को बताना था लेकिन जीविका के द्वारा किन्ही को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते सिर्फ जीविका से जुड़ी 30 महिला का ही आवेदन जमा किया गया। बतादे कि सरकार की ओर से चलाई जा रही। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं। कैंप में नियुक्त नोडल ...

प्रतिभा सम्मान से पुन: नवाजे गये पत्रकार राम कुमार

चित्र
 Samvad AapTak:जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शंखनाद टाइम्स की ओर से पत्रकारिता और कई क्षेत्रों मे अच्छे काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।इसके मुख्य अतिथि लेटस इंस्पेयर बिहार के संस्थापक  होम गार्ड के आईजी श्री विकास वैभव , न्यायमूर्ती श्री राजेन्द्र प्रसाद, धर्मरक्षक श्री बालयास मानस जी, श्री राजकुमार नाहर, श्री के.एन. त्रिपाठी श्रीमती मधु मंजरी , प्रेम कुमार मौजूद थे।  जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शंखनाद टाइम्स के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में विकास वैभव के द्वारा युवा समाजसेवी , शिक्षाविद पत्रकार राम कुमार को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेश कु. शुक्ल थे । अपने उद्बोधन मे विकास वैभव ने समाज मे जागृति लाने के लिए जात-पात से ऊपर उठकर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।

शीतलहर का असर, वीरान पड़े कार्यालय

चित्र
विद्यापतिनगर । पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर ठंड का असर अब सरकारी कामकाज पर भी दिखने लगा है, पिछले कई दिनों से प्रखंड कार्यालय विद्यापति नगर अंचल कार्यालय एवं आरटीपीएस काउंटर विरान पड़ा हुआ है । आम दिनों में अपने कामों के निपटारा के लिए लोगों की भारी भीड़ सरकारी कार्यालयों में उमड़ती थी, लेकिन अब आलम यह है कि ठिठुरन भरी ठंड में लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते हैं, जिस कारण सरकारी कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी खाली बैठे रहते हैं । दूसरी ओर कार्यालय से जुड़े कर्मियों ने बताया कि ठंड के समय में लोग कम आ रहे हैं लेकिन मौसम खुलने पर अचानक काम कर काफी बोझ बढ़ जाएगा । विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

एक्शन में दिखे समस्तीपुर के नए एसपी विनय तिवारी, बुलेट से लिया शहर का जायजा

चित्र
समस्तीपुर । हाल ही में समस्तीपुर के नए एसपी के तौर पर पदस्थापित विनय तिवारी क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में दिख रहे हैं। वे अपराध के साथ साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर भी काफी गंभीर हैं। रविवार शाम 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को लेकर उन्होंने शहर व आसपास के इलाके में बाइक से फ्लैग मार्च किया। वे खुद बुलेट चलाकर पुलिस कर्मियों का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान उनका सामना शहर में जाम से भी हुआ। ट्रैफिक पुलिस बुलेट से आगे-आगे चल जाम हटाने में लगी थी ताकि एसपी का वाहन नहीं फंसे । *पुलिसकर्मी भी हेलमेट में आए नजर*  पुलिस कप्तान विनय तिवारी समाहरणालय से पुलिस कर्मियों को लेकर  मगरदही घाट होते हुए बाजार समिति स्थित मथुरापुर ओपी होते हुए आगे रेलवे गुमटी तक गए। लौटने के दौरान वे समस्तीपुर रोसड़ा बाइपास होते हुए जितवारपुर, बहादुरपर, मोहनपुर, कोरबद्धा काशीपुर आदि इलाके का भ्रमण करते हुए वापस कार्यालय लौटे । इस दौरान एसपी ने र्लोगों से नीडर होकर कारोबार करने का आह्वान किया। एसपी के साथ सदर डीएसपी सेहबान हबीक,  मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मुफस्स...

विद्यापति क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का प्रमुख ने किया उद्घाटन

चित्र
संवाद आपतक न्यूज़।  विद्यापति  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर (दक्षिण) के खेल मैदान पर आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण, मुखिया संजीत सहनी, मुकेश कुमार, लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से पिच पर फीता काटकर किया। मौके पर संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में विद्यापति क्रिकेट लीग बखूबी योगदान कर रही हैं। गांव के खिलाड़ियों में छिपे प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस तरह के आयोजन का होना आवश्यक हैं। उद्घाटन मैच महनार बनाम असींचक के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए महनार को आमंत्रित किया। महनार की टीम 15 ओवर में 188 रन पर 7 विकेट गवाई। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी असींचक की टीम 14 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गयी। महनार टीम की ओर से अक्षय ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छा स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। साथ ही गेंदबाजी में भी...

शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबके लोग

चित्र
   Samvad AapTak:पिछले 5 दिनों से पूरा क्षेत्र शीतलहर का दंश झेल रहा है, जिसके कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है, भगवान भास्कर का दर्शन नहीं होने से लोग भीषण ठंड का सामना करने के लिए मजबूर हैं, साथ ही पछिया हवा चलने से कंपकंपाती ठंड एवं ठिठुरन और बढ़ गई हैं, पछुआ हवा शीतलहर बनकर लोगों पर सितम ढा रही है, सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग लोगों तथा बच्चों को हो रही हैं, कामकाजी लोगों को किसी प्रकार घरों से निकलना पड़ रहा है, उनमें से अधिकांश लोग बीमार हो रहे हैं । मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखेगा, पछिया हवा 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी तथा सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है, इधर शीतलहर और ठंड की वजह से खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है । आलू एवं सरसों की फसलों पर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से किसान चिंतित हैं, वहीं दूसरी और जिला प्रशासन द्वारा पिछले 12 दिनों से विद्यालयों को बंद रखा गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । ‌ सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जा...

उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में बिस्तार से बताया गया। कृषक को खाद बीज को लेकर परेशानी नहीं हो, समय पर उचित दामों पर खाद बीज दुकानों से मिले। जिसे लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खाद-बीज दुकान पर किसान को समय पर उचित दामों में खाद-बीज दिया जाना है। कोई भी दुकान संचालक खाद की कालाबाजारी करने व अधिक दामों में बेचने और स्टॉक में उर्वरक उपलब्ध रहने के बाद भी कृषकों को नहीं देने पर दुकानदारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सरकारी दर पर उर्वरक बिक्री को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने सरकारी दर पर खाद विक्री करने में आ रही समस्याओं को भी रखा गया। इस मौके पर  अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, अभिन...

बिहार में कड़ाके की ठंढ, बढ़ रही है कनकनी

चित्र
Samvad AapTak:बिहार में कड़ाके की ठंढ़ पड़ रही है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि प्रदेश में लगातार कनकनी बढ़ती जा रही है। बता दें कि राजधानी पटना के साथ ही प्रदेश के पांच जिलों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है।साथ ही मौसम विभाग की तरफ से जारी अपडेट में यह बताया जा रहा है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा। ऐसे में कोहरे को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया।

मद्य निषेध विभाग बाढ़ की टीम ने छापेमारी कर 12 लोगों को किया गिरफ्तार

चित्र
बाढ़ में बीती रात मद्य निषेध विभाग द्वारा बाढ़ के एनटीपीसी, गौरक्षणी, शहरी, गुलाबबाग, अकबरपुर आदि इलाकों में शराब पीने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। ब्रेथ एनालाइजर का उपयोग करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आज कानूनी कार्रवाई करते हुए पटना के विशेष न्यायालय में भेज दिया गया है। मद्य निषेध विभाग बाढ़ अनुमंडल की प्रभारी स्मिता प्रीतम ने यह जानकारी दी।

एलाइट ग्रुप का 18वां स्थापना दिवस संपन्न

चित्र
विद्यापतिनगर । ग्रामीण परिवेश में रहने वाले युवाओं को सरकारी नौकरी एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जोड़ने एवं उनके बीच शिक्षा की नई ज्योति जलाने के उद्देश्य से स्थापित एलाइट ग्रुप का 18वां स्थापना दिवस समारोह सोमवार को प्रखंड के विद्यापति कॉलेज के सभागार में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । ग्रुप की स्थापना सन् 2006 ईस्वी में अनिरुद्ध चौरसिया के नेतृत्व में किया गया था, जो अनवरत रूप से आज तक युवाओं को कुशल मार्गदर्शन देता आ रहा है  । स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता जुनैद अख्तर  ने की, कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष कुमार ने कहा  कि इस ग्रुप की स्थापना 2006 में अनिरुद्ध चौरसिया एवं उनके सहयोगियों के द्वारा की गई थी, तब इसमें केवल सात सदस्य थे, आज इसकी संख्या बढ़कर 75 से अधिक हौ चुकी है, यह समूह पूर्णतः निशुल्क ग्रुप है, अनवरत रूप से यह ग्रुप चलता आ रहा है, जिससे प्रत्येक वर्ष छात्रों को एक नया आयाम मिलता है । प्रत्येक वर्ष किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में इस ग्रुप से संबंधित छात्र सफलता का परचम लहरा कर अपने क्षेत्र को गौरवान्वित करते हैं, इसके संस्थापक अनिरुद्ध चौरसिया...

प्याज के उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं कटाई उपरान्त प्रबंधन विषय पर चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
पटना: राष्ट्रीय वृक्षारोपण अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (NHRDF), पटना केन्द द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत प्याज के उन्नत उत्पादन तकनीकी एवं कटाई उपरान्त प्रबंधन विषय पर चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को कृषि विज्ञान केंद्र, बाढ़, पटना में किया गया। कार्यक्रम में डा• कुमारी शारदा, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डा. मृणाल वर्मा, डा. विष्णुदेव सिंह, श्री राजीव कुमार के द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान द्वारा अभिभाषण के दौरान किसानों को प्याज के पोषण एवं औषधी महत्व के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि यह एक नकदी फसल है, इसी क्रम में एन. एच. आर. डी. एफ. पटना केंद्र प्रभारी डॉ. एच. एम. सिंह ने किसानों को प्याज उत्पादन में एन. एच. आर. डी. एफ की भुमिका के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी तथा चार दिवसीय कृषक प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी किसानों को किचन गार्डेन किट का वितरण किया गया।

अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात, 05 जनवरी तक स्कूल बंद

चित्र
दलसिंगसराय(समस्तीपुर) । समस्तीपुर समेत पूरा बिहार इस समय कड़ाके की ठंड से दो-चार हो रहा है, मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है, सुबह में घने कोहरे के कारण आवागमन काफी प्रभावित रहता है । जिला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में डीईओ मदन राय ने बताया कि सरकारी एवं निजी विद्यालय में 5 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे. सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पहुंच कर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे । डीईओ की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है. डीईओ के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेगा । दरअसल, मौसम में आए बदलाव के कारण बीते चार दिनों से कनकनी और शीतलहर बढ़ गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है । विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

नववर्ष के जश्न में डूबा पूरा क्षेत्र, प्रेम बिहार पार्क में उमड़ा जनसैलाब

चित्र
विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड के बीच पूरा क्षेत्र सुबह से ही नववर्ष के जश्न में डूबा पूरा, बच्चे और युवा घरों से निकलकर जगह-जगह पिकनिक मनाने में जुटे रहे । सर्वाधिक भीड़-भाड   प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत स्थित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में देखा गया । प्राकृतिक सुन्दरता और आकर्षक छटाओं से लवरेज यह पार्क अपनी खुबसूरती के लिए आसपास के क्षेत्रों में मशहूर है, यही कारण है कि दूरदराज से लोग नववर्ष के स्वागत एवं पिकनिक मनाने के लिए यहां सुबह से ही पहुंचने लगे थे, जैसे - जैसे दिन चढ़ता गया लोगों की संख्या और बढ़ती चली गई । पार्क पहुंचे लोगों में अधिकांश युवा और बच्चे थे । पार्क में उत्सव मनाने आए लोगों ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था आस-पास के कई गांवों में नहीं है, इसी कारण लोग कई किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं । मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि जब मैं बाल जीवन में था, तब एक जनवरी को हम सब को पिकनिक मनाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था । जब मैं मुखिया बन तब अपने क्षेत्र के बच्चों और युवाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पार्क का निर्माण कराया, जहां ज...