नववर्ष के जश्न में डूबा पूरा क्षेत्र, प्रेम बिहार पार्क में उमड़ा जनसैलाब

विद्यापतिनगर(समस्तीपुर) । घने कोहरे और कंपकंपाती ठंड के बीच पूरा क्षेत्र सुबह से ही नववर्ष के जश्न में डूबा पूरा, बच्चे और युवा घरों से निकलकर जगह-जगह पिकनिक मनाने में जुटे रहे । सर्वाधिक भीड़-भाड   प्रखंड के हरपुर बोचहा पंचायत स्थित प्रेम बिहार मनरेगा पार्क में देखा गया । प्राकृतिक सुन्दरता और आकर्षक छटाओं से लवरेज यह पार्क अपनी खुबसूरती के लिए आसपास के क्षेत्रों में मशहूर है, यही कारण है कि दूरदराज से लोग नववर्ष के स्वागत एवं पिकनिक मनाने के लिए यहां सुबह से ही पहुंचने लगे थे, जैसे - जैसे दिन चढ़ता गया लोगों की संख्या और बढ़ती चली गई । पार्क पहुंचे लोगों में अधिकांश युवा और बच्चे थे । पार्क में उत्सव मनाने आए लोगों ने बताया कि इस तरह की व्यवस्था आस-पास के कई गांवों में नहीं है, इसी कारण लोग कई किलोमीटर की यात्रा कर यहां पहुंचे हैं । मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि जब मैं बाल जीवन में था, तब एक जनवरी को हम सब को पिकनिक मनाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता था । जब मैं मुखिया बन तब अपने क्षेत्र के बच्चों और युवाओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए इस पार्क का निर्माण कराया, जहां जल जीवन हरियाली का अदभुत संगम देखने को मिलता है ।

         गौरतलब है कि लोगों की भारी भीड़ के कारण पूरा क्षेत्र मेले में तब्दील हो चुका था। जगह - जगह चाट, समोसे, जलेबी की दुकानों के साथ - साथ मीना बाजार की दुकानें सजी थी, बच्चों के लिए आकर्षण का प्रमुख केन्द्र झूला रहा।

विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे