सोनी झा ने मनाया 24वां जन्म दिवस, लोगों ने दी बधाई
विद्यापतिनगर । प्रखंड के कष्टहारा निवासी पत्रकार संजीव कुमार झा की पत्नी सोनी झा ने शनिवार को अपना 24वां जन्म दिवस मनाया । श्रीमती झा सामाजिक सरोकार से जुड़ी रहती हैं, साथ ही वे दृष्टि द साइंस विजन की चेयरमैन भी हैं । सोनी झा ने अपना जन्मदिवस संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ मनाया, श्रीमती झा बतौर शिक्षक छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा देने का कार्य करती रहती है, इसके अलावा वे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती है, यही कारण है कि उनके जन्मदिवस पर छात्र-छात्राओं के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामना संदेश भेजा है । पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती झा ने कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष अपने जन्म दिवस पर असहाय एवं गरीब बच्चों के कल्याण हेतु उनकी सहायता करती हूं, तथा उन्हें भोजन एवं वस्त्र दे कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती हूं । इस बार भी मैं अपना जन्म दिवस असहाय एवं गरीब बच्चों के साथ मना रही हूं । पत्रकार संजीव कुमार झा ने कहा कि मेरी पत्नी और संस्था की चेयरमैन सोनी झा का आज जन्म दिवस है, इत्तेफाक यह है कि आज मकर सक्रांति भी है इसी कारण गरीबों एवं ब्राह्मणों को भोजन कराकर 24वां जन्म दिवस मनाया जा रहा है ।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें