शिक्षक संजय झा का आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर
विद्यापतिनगर। प्रखंड के बढ़ौना निवासी शिक्षक संजय कुमार झा का आकस्मिक निधन शनिवार की देर शाम मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर हो गया । वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे । शिक्षक संजय झा के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई । श्री झा मूल रूप से प्रखंड क्षेत्र के बढ़ौना पंचायत के निवासी थे, वे लम्बे समय से बतौर शिक्षक डीएवी स्कूल मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे। श्री झा को उनके कर्तव्यनिष्ठता एवं छात्रों के लिए कुशल मार्गदर्शक के रुप में याद किया जाएगा, वे शिक्षक के अलावा बेहतर क्रिकेटर और कोच की भूमिका भी निभाते रहे, क्रिकेट जगत में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए उन्हें जाना जाता था । श्री झा के पारिवारिक सदस्य विजय भास्कर झा ने फोन पर बताया कि श्री झा पिछले दो वर्षों से कैंसर रोग से पीड़ित थे, उनका इलाज मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा था, शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली । वे अपने पीछे पत्नी के अलावा दो पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गए है । श्री झा का निधन शिक्षा जगत एवं समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है, उनके निधन से परिवार एवं उनके पैतृक गांव में शोक व्याप्त है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें