61 बोतल विदेशी शराब जब्त, कारोबारी फरार



विद्यापतिनगर। बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार शराब तस्करों के द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है। ताजा मामले के अनुसार विद्यापतिनगर पुलिस ने लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी कड़ी में गश्ती दल पुलिस को काला रंग की स्कूटी पर लादकर ले जा रहे शराब की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। जिसके आधार पर गढ़सिसई से सिमरी जाने वाली पक्की सड़क ग्रामीण बैंक के पास से छापेमारी कर स्कूटी को जब्त किया गया। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर RB33AS 4528 हैं। जिस पर पुलिस को दो बोरा में 375 एमएल की 15 बोतल एवं दीसरे बोरे में 189 एमएल का 46 बोतल कुल 61 बोतल विदेशी शराब मिला है।  इस कार्रवाई में पुलिस ने शराब के साथ एक यामहा कंपनी का स्कूटी स्कूट को भी जब्त किया है। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा है। वहीं पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस छापेमारी में कुल 13.9.05  लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार स्कूटी पर लाद शराब कारोबारी बिक्री करने ले जा रहा था। इस मामले में थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूटी से विदेशी शराब लाया जा रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही गस्ती में निकले एसआई अरविंद कुमार सिंह को जानकारी दी गई। जिसने इस पूरे मामले में छानबीन करते हुए शराब से लदे स्कूटी को पकड़ा है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई में जुटी हुई है। स्कूटी मालिक एवं एक अन्य के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हैं। गिरफ्तार की दिशा में छापेमारी की जा रही हैं।

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे