शीतलहर का असर, वीरान पड़े कार्यालय
विद्यापतिनगर । पिछले कई दिनों से जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं दूसरी ओर ठंड का असर अब सरकारी कामकाज पर भी दिखने लगा है, पिछले कई दिनों से प्रखंड कार्यालय विद्यापति नगर अंचल कार्यालय एवं आरटीपीएस काउंटर विरान पड़ा हुआ है । आम दिनों में अपने कामों के निपटारा के लिए लोगों की भारी भीड़ सरकारी कार्यालयों में उमड़ती थी, लेकिन अब आलम यह है कि ठिठुरन भरी ठंड में लोग घरों से निकलना मुनासिब नहीं समझते हैं, जिस कारण सरकारी कार्यालयों में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी खाली बैठे रहते हैं । दूसरी ओर कार्यालय से जुड़े कर्मियों ने बताया कि ठंड के समय में लोग कम आ रहे हैं लेकिन मौसम खुलने पर अचानक काम कर काफी बोझ बढ़ जाएगा ।
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें