एक्शन में दिखे समस्तीपुर के नए एसपी विनय तिवारी, बुलेट से लिया शहर का जायजा



समस्तीपुर । हाल ही में समस्तीपुर के नए एसपी के तौर पर पदस्थापित विनय तिवारी क्राइम कंट्रोल के लिए एक्शन में दिख रहे हैं। वे अपराध के साथ साथ शहर में लगने वाले जाम की समस्या को लेकर भी काफी गंभीर हैं। रविवार शाम 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को लेकर उन्होंने शहर व आसपास के इलाके में बाइक से फ्लैग मार्च किया। वे खुद बुलेट चलाकर पुलिस कर्मियों का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान उनका सामना शहर में जाम से भी हुआ। ट्रैफिक पुलिस बुलेट से आगे-आगे चल जाम हटाने में लगी थी ताकि एसपी का वाहन नहीं फंसे ।


*पुलिसकर्मी भी हेलमेट में आए नजर*


 पुलिस कप्तान विनय तिवारी समाहरणालय से पुलिस कर्मियों को लेकर  मगरदही घाट होते हुए बाजार समिति स्थित मथुरापुर ओपी होते हुए आगे रेलवे गुमटी तक गए। लौटने के दौरान वे समस्तीपुर रोसड़ा बाइपास होते हुए जितवारपुर, बहादुरपर, मोहनपुर, कोरबद्धा काशीपुर आदि इलाके का भ्रमण करते हुए वापस कार्यालय लौटे । इस दौरान एसपी ने र्लोगों से नीडर होकर कारोबार करने का आह्वान किया। एसपी के साथ सदर डीएसपी सेहबान हबीक,  मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान बाइक के साथ शामिल हुए। इस बाइक फ्लैग मार्च में पुलिस कर्मियों ने भी यातायात के नियमों का पालन किया तथा लोगों से भी नियम पालन का अपील किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे