किसानों के विकास के लिये जैविक खेती और मत्स्य पालन का कार्य शुरू करबा दिया है : नीतीश कुमार
बाढ़। सबसे पहले हमने कृषि रोड मैप बर्ष 2008 में शुरू कराया था और अब तो राज्य सरकार की ओर से बहुत बड़ी योजना बन गई है। कृषि रोड मैप के तहत मत्स्य पालन कार्य को शुरू कराया गया है और टाल क्षेत्र के किसानों के विकास के लिये जैविक खेती और मत्स्य पालन को हमने शुरू कराया है। कृषि रोड मैप का चौथा हिस्सा हम जमीन पर उतार रहे हैं और तीसरा खत्म हो रहा है।
उक्त बातें शनिवार को अनुमंडल के सुदूर टाल क्षेत्र स्थित बेलछी प्रखंड के मुर्तजापुर गांव में अपने समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडियाकर्मियों से कही।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने कहा कि हम तो इसी क्षेत्र से पांच बार सांसद रहे हैं और हम तो टाल क्षेत्र के हर गांव घूमते ही रहे हैं और जब हम 1985 में विधायक थे तो 1986-87 में यहां और नालंदा जिला में घूम - घूम कर देखे और समझे हैं कि टाल क्षेत्र का विकास कैसे होगा और चार महीना इस टाल क्षेत्र में आने जाने के लिये सोंचना पड़ता था और हम लोग नाव से आते जाते थे।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने कहा कि जब हम केंद्र में मंत्री थे तो कृषि रोड मैप शुरू कराया था और अब तो राज्य सरकार की तरफ से बहुत बड़ी योजना बनाई गई है।मुख्यमंत्री श्रीकुमार ने बहां लगे विकास मेला का अवलोकन किया और मछली पालन तथा जैविक खेती का जायजा लेने के साथ ही बहां मौजूद किसानों से भी संवाद किया और लोगों से हालचाल पूछा।मुख्यमंत्री श्रीकुमार के समाधान यात्रा में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना डीएम डॉ०चन्द्रशेखर सिंह सहित राज्य के कई आला अधिकारी भी शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें