पीएमएफएमई योजना के तहत पंचायतों में लगी कैंप, नहीं पहुंचे लाभुक



विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (पीएमएफएमई) योजना के विस्तारीकरण के लिए पंचायतवार कैंप आयोजित किया गया। जानकारी के अनुसार पीएमएफएमई योजना के तहत 11 जनवरी से 18 जनवरी तक प्रखंड के सभी पंचायतों में कैंप लगाकर माइक्रोप्लान के तहत लाभुक ऋण के लिए आवेदन करना था। जिसमें साहिट पंचायत के लोगों को जानकारी नहीं दिए जाने के कारण प्रथम दिन लाभुक नहीं पहुंचे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत नए स्वरोजगार उपक्रम सूक्ष्म उद्यम की स्थापना कर रोजगार के अवसर सृजित करना है। इस योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को बैंक ऋण के रूप में कुल परियोजना की मार्जिन मनी के रूप में 15 प्रतिशत से  35 प्रतिशत तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। जीविका के द्वारा सभी पंचायत वासी को बताना था लेकिन जीविका के द्वारा किन्ही को इसकी जानकारी नहीं दी गई। जिसके चलते सिर्फ जीविका से जुड़ी 30 महिला का ही आवेदन जमा किया गया। बतादे कि सरकार की ओर से चलाई जा रही। इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठाएं। कैंप में नियुक्त नोडल अधिकारी भी उपस्थित नहीं थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन