प्रत्येक मकान की गणना आवश्यक : वीडियो


संवाद आपतक:बिहार
 सरकार ने सभी जातियों और समुदायों का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने की घोषणा की है। प्रखंड क्षेत्र में भी इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान  जाति जनगणना के साथ भवन नंबरीकरण, मकान सूचीकरण गैर आवासीय व आंशिक आवासीय सहित अन्य जानकारियां सूचीबद्ध किया जा रहा है। प्रथम चरण को लेकर बीडीओ प्रकृति नयनम ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रतिनिधि अपने पंचायत, वार्ड, गांव से जानकारी प्राप्त कर आश्वस्त हो लें कि आपके पंचायत, वार्ड, मुहल्ले में किसी भी मकान या परिवार की गणना छूटी नहीं है या दोबारा गिनती नहीं हुई है।

*जाति गणना के प्रथम  चरण का कार्य 19 जनवरी तक फाइनल होने जा रहा है।

किसी मकान व परिवार की गणना छूटे होने की स्थिति में मोबाईल या कार्यालय में संपर्क कर सकते है। समय सीमा के उपरांत कोई भी सुधार नहीं किया जा सकेगा। वहीं बीडीओ ने बैठक कर प्रगणक व फील्ड ट्रेनर को जनगणना से सम्बंधित कई आवश्यक निर्देश दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे