लक्ष्मीनारायण वार्षिकोत्सव यज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा
विद्यापतिनगर । प्रखंड के मऊ बाजार स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतिमा स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिकोत्सव यज्ञ की शुरुआत मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई । इस यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लिया, जिसमें लाल एवं पीले वस्त्र से सुसज्जित कन्याओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए मंदिर पहुंच अपने कलश को भगवान के चरणों में रखा। कलश यात्रा की शुरुआत मंदिर परिसर से सुबह 8 बजे हुई, जो गंगा की सहायक बाया नदी से जल लेने के बाद चिनगीया बांध होते हुए मऊ बाजार की परिक्रमा कर पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई । कलश यात्रा में भारी संख्या में भक्त श्रद्धालु लाल पीले वस्त्र धारण कर भक्ति भावना से लबरेज पैदल यात्रा कर रहे थे । इस भव्य कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ पैदल चल रहें भक्त जय श्री राम एवं श्री मन लक्ष्मीनारायण का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे, जिससे पूरा क्षेत्र भक्ति रस में सराबोर हो गया।
लक्ष्मी पूजा समिति के सचिव सुजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि मंदिर में माता लक्ष्मी एवं नारायण की प्रतीमा 2016 में स्थापित की गई थी, उसी वक्त समिति ने यह संकल्प लिया था कि आने वाले 11 वर्षों तक प्रति वर्ष वार्षिकोत्सव यज्ञ का आयोजन किया जाएगा । इसी कड़ी में यह सातवां वार्षिकोत्सव यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कोषाध्यक्ष राजेश कुमार जायसवाल ने कहा कि यज्ञ से मन में शांति के साथ साथ आपसी प्रेम और भाईचारे में वृद्धि होती है, इसी कारण यज्ञ का आयोजन समय-समय पर होता रहता है, ईश्वर ने चाहा तो यह आयोजन अनंत काल तक चलता रहेगा। लक्ष्मी नारायण मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनोद कुमार झा ने यज्ञ के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यज्ञ का आयोजन 31 जनवरी से 9 फरवरी के बीच किया जा रहा है, जिसमें यज्ञ का विधिवत शुभारंभ मंगलवार 31 जनवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ है तथा इसका समापन 9 फरवरी को राम विवाह एवं आकर्षण झांकी के साथ होगा । आयोजन समिति के सदस्य सुधीर कुमार साह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक फरवरी से राम नाम संकीर्तन अशोक जी महाराज के द्वारा किया जाएगा, जिसके तहत प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रामायण पाठ होगा, साथ ही श्रीधाम वृंदावन से आ रहे निशा किशोरी जी के द्वारा 2 फरवरी से 9 फरवरी तक संध्या 6 बजे से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा की जाएगी । वही काशी से आए आचार्य पंडित बलराम झा जी के द्वारा विधिवत पूजा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया जाएगा।
लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा कराए जा रहे यज्ञ में मुख्य यजमान के तौर पर राजेश जायसवाल, प्रेम कुमार साह, राजदेव राय, नवीन कुमार सिंह एवं पंडित विनोद झा अपनी अर्धांगिनी के साथ शामिल हुए । इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आयोजन समिति के सदस्य मौजूद थे, जिनमें सुजीत कुमार गुप्ता, सुनील कुमार साह, सुधीर कुमार साह, मुकेश कुमार, ऋतुराज प्रसाद, अवधेश कुमार सिंह, अजीत कुमार, विनोद कुमार साह, हेमन्त कुमार साह,अनिल राय, गौतम कुमार प्रमुख है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें