उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न




विद्यापतिनगर(समस्तीपुर)। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार भवन में बुधवार को प्रखंड स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक निगरानी समिति के दायित्व व कार्यों के बारे में बिस्तार से बताया गया। कृषक को खाद बीज को लेकर परेशानी नहीं हो, समय पर उचित दामों पर खाद बीज दुकानों से मिले। जिसे लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर कृषि पदाधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि जिसमें प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खाद-बीज दुकान पर किसान को समय पर उचित दामों में खाद-बीज दिया जाना है। कोई भी दुकान संचालक खाद की कालाबाजारी करने व अधिक दामों में बेचने और स्टॉक में उर्वरक उपलब्ध रहने के बाद भी कृषकों को नहीं देने पर दुकानदारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सरकारी दर पर उर्वरक बिक्री को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसमें खुदरा उर्वरक विक्रेताओं ने सरकारी दर पर खाद विक्री करने में आ रही समस्याओं को भी रखा गया। इस मौके पर  अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सिद्धार्थ सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, अभिनाश भारद्वाज, प्रकाश कुमार सिंह, मुकेश कुमार चौधरी, पंकज कुमार चौधरी, प्रशांत कुमार, महेश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।


विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे