गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक
विद्यापतिनगर। आगामी सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, यदि कोई व्यक्ति द्वारा अथवा पूजा पंडाल में डीजे बजाया जाता है तो संबंधित व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, उक्त बातें अंचलाधिकारी अजय कुमार ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही । गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल मे सम्पन्न कराने को लेकर सीओ अजय कुमार एवं थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार की मौजूदगी में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या मे स्थानीय लोगों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने राष्ट्रीय त्यौहार गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और डी जे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा सम्पन्न कराने मे पुलिस की ओर से पूर्ण सहयोग की बातें कही, साथ ही जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से भी सहयोग की अपील की गई।
अजय कुमार, अंचलाधिकार (विद्यापतिनगर प्रखंड)
थानाध्यक्ष के द्वारा सरस्वती पूजा के संदर्भ में निर्देश दिया गया कि सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को अविलम्ब लाइसेंस लेना सुनिश्चित किया जाय। यह भी निश्चित रूप से ध्यान दिया जाए कि सरस्वती पूजा पंडालों में कोई भड़काऊ पोस्टर, बैनर इत्यादि नहीं रहे। सभी संवेदनशील स्थानों एवं मूर्ति विसर्जन के स्थानों को चिन्हित करते हुए उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। लाइसेंस हेतु आवेदन करते समय कम से कम 20 लोगों का नाम, आधार की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर होना चाहिए।
सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधक को पूरी जानकारी देने के साथ पूजा पंडाल एवं मूर्तियों का विसर्जन किस दिन होगा सुनिश्चित करने को कहा गया। यह भी देखना आवश्यक होगा कि प्रतिमा रखने के स्थान पर कोई विवाद नहीं हो।
थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि अगर किसी आयोजन में डीजे का प्रयोग होता है तो उसके आयोजक एवं साउंड सिस्टम के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी एवं जेल भेजा जाएगा ।पूजा पंडाल में बजने वाले गानों की गुणवत्ता पर भी ध्यान रखना होगा। पूजा के दौरान संभावित उपद्रव करने वाले तत्वों पर 107 की कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मुखिया संजीत कुमार सहनी, धीरेंद्र प्रसाद सिंह, कैलाश पासवान, विजय कुमार, राजीव कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार,अमरलाल गिरि, कामेंद्र प्रसाद सिंह, हिमांशु कुमार सिंह, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें