विद्यापति क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का प्रमुख ने किया उद्घाटन




संवाद आपतक न्यूज़।  विद्यापति
 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर (दक्षिण) के खेल मैदान पर आयोजित टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच का उद्घाटन दलसिंहसराय प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण, मुखिया संजीत सहनी, मुकेश कुमार, लालबाबू सिंह ने संयुक्त रूप से पिच पर फीता काटकर किया। मौके पर संजीव कुमार सिंह ने उपस्थित युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों में कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं।

ऐसे खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में विद्यापति क्रिकेट लीग बखूबी योगदान कर रही हैं। गांव के खिलाड़ियों में छिपे प्रतिभा को उजागर करने के लिए इस तरह के आयोजन का होना आवश्यक हैं। उद्घाटन मैच महनार बनाम असींचक के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने के लिए महनार को आमंत्रित किया। महनार की टीम 15 ओवर में 188 रन पर 7 विकेट गवाई।

इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी असींचक की टीम 14 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गयी। महनार टीम की ओर से अक्षय ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छा स्कोर बनाने में अहम योगदान दिया। साथ ही गेंदबाजी में भी अक्षय ने 21 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में विकास कुमार व पंकज कुमार तथा उद्घोषक मैंगू जी तथा स्कोरर अविनाश कुमार, विष्णु बिहारी ने किया।

वही मौके पर दीपू कुमार, गोविंद कुमार, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, रजनीश कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा।


विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे