सड़क दुघर्टना में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के बजरंगी चौक पर शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक बजरंगी चौक चौराहा को बांस-बल्ला लगा कर जाम कर दिया, जिससे हाजीपुर-बछवारा एवं राजाचौक-विद्यापति मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई । स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने भारी मशक्कत के बाद जाम को खाली करवाया । मृतक की पहचान घटना स्थल के पास वाले गांव के शिवसुंदर पासवान के पुत्र मनीष पासवान ( 15 वर्ष ) के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने के कारण चक्के में दब जाने के कारण हुई, वह पास स्थित ईंट चिमनी पर बतौर मजदूर काम करता था। घटना के दिन अन्य साथी मजदूर के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार हो चिमनी को लौट रहा था। इस दौरान बजरंगी चौक के निकट मोहिउद्दीनगर विद्यापति सड़क पर ट्रैक्टर से गिर पड़ा। ट्रॉली के चक्का से दब जाने से मौके पर उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही घरवाले के साथ ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क को चारो ओर से बांस बल्ले से जाम कर दिया। इससे सभी दिशाओं से गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप पर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। इसके साथ ही दो घंटे बाद सड़क जाम हटा।
विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें