प्रतिभा सम्मान से पुन: नवाजे गये पत्रकार राम कुमार
Samvad AapTak:जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शंखनाद टाइम्स की ओर से पत्रकारिता और कई क्षेत्रों मे अच्छे काम करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।इसके मुख्य अतिथि लेटस इंस्पेयर बिहार के संस्थापक होम गार्ड के आईजी श्री विकास वैभव , न्यायमूर्ती श्री राजेन्द्र प्रसाद, धर्मरक्षक श्री बालयास मानस जी, श्री राजकुमार नाहर, श्री के.एन. त्रिपाठी श्रीमती मधु मंजरी , प्रेम कुमार मौजूद थे।
जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट एवं शंखनाद टाइम्स के प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में विकास वैभव के द्वारा युवा समाजसेवी , शिक्षाविद पत्रकार राम कुमार को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मान दिया गया । इस कार्यक्रम के संयोजक श्री योगेश कु. शुक्ल थे । अपने उद्बोधन मे विकास वैभव ने समाज मे जागृति लाने के लिए जात-पात से ऊपर उठकर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें