18 जनवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के स्कूल



संवाद आपतक: जिले में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर ने जिला के सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है । वर्ग पहली से आठवीं कक्षा तक सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 18 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अब 19 जनवरी से पठन - पाठन शुरू होंगे। पूर्व में जारी आदेश के अनुसार सरकारी एवं निजी विद्यालय को पहले 14 जनवरी तक बंद किया गया था, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिलने के कारण शिक्षण कार्य अब 18 जनवरी तक स्थगित रहेंगे। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पहुंच कर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे।

समस्तीपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने मीडिया को बताया की जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर का प्रकोप वर्तमान में भी जारी है जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेगा। ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है।


रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जहां विवेका पहलवान का घोड़ा रहा प्रथम वहीं राणा विजय सिंह रहे मुख्य अतिथि

पत्नी से विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में विद्यापतिनगर के छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन