शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन, घरों में दुबके लोग
Samvad AapTak:पिछले 5 दिनों से पूरा क्षेत्र शीतलहर का दंश झेल रहा है, जिसके कारण आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है, भगवान भास्कर का दर्शन नहीं होने से लोग भीषण ठंड का सामना करने के लिए मजबूर हैं, साथ ही पछिया हवा चलने से कंपकंपाती ठंड एवं ठिठुरन और बढ़ गई हैं, पछुआ हवा शीतलहर बनकर लोगों पर सितम ढा रही है, सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग लोगों तथा बच्चों को हो रही हैं, कामकाजी लोगों को किसी प्रकार घरों से निकलना पड़ रहा है, उनमें से अधिकांश लोग बीमार हो रहे हैं । मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं दिखेगा, पछिया हवा 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रहेगी तथा सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना है, इधर शीतलहर और ठंड की वजह से खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है । आलू एवं सरसों की फसलों पर मौसम का प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से किसान चिंतित हैं, वहीं दूसरी और जिला प्रशासन द्वारा पिछले 12 दिनों से विद्यालयों को बंद रखा गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जा रही है परंतु लोगों ने इसे नाकाफी कहा है, क्योंकि हर चौक चौराहे पर इस तरह की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ रहा है ।
विकास कुमार पाण्डेय; समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें