अभी ठंड से नहीं मिलेगी निजात, 05 जनवरी तक स्कूल बंद
दलसिंगसराय(समस्तीपुर) । समस्तीपुर समेत पूरा बिहार इस समय कड़ाके की ठंड से दो-चार हो रहा है, मौसम विभाग की माने तो अभी ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है, सुबह में घने कोहरे के कारण आवागमन काफी प्रभावित रहता है । जिला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए सभी सरकारी व निजी विद्यालयों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में डीईओ मदन राय ने बताया कि सरकारी एवं निजी विद्यालय में 5 जनवरी तक शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे. सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पहुंच कर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करेंगे ।
डीईओ की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को इस आदेश का पालन करने को कहा गया है. डीईओ के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेगा ।
दरअसल, मौसम में आए बदलाव के कारण बीते चार दिनों से कनकनी और शीतलहर बढ़ गया है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है ।
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें