संदेश

अक्टूबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाढ़ के सोइमा में पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा का उद्घाटन

चित्र
पंजाब एंड सिंध बैंक शाखा का उद्घाटन  बाढ़ ।प्रखंड के सोइमा गांव में शुक्रवार को पंजाब एण्ड सिंध बैंक के शाखा का उद्घाटन बड़े ही धूमधाम से किया गया। बताया जाता है कि आजादी के 70-75 साल गुजर जाने के बाद भी इस पिछड़े गांव तक किसी का ध्यान नहीं गया। इस गांव के लोगों को बैंक में पैसा जमा करने या निकासी के लिए लगभग 10 किलोमीटर जाना पड़ता था,जो जोखिम भरा काम था।            लेकिन गांव के ही एक युवक सच्चिदानंद का सालों से किया गया अथक प्रयास रंग लाया। उनके इस अथक प्रयास के बाद सोइमा गांव में शुक्रवार को पंजाब एंड सिंध बैंक के शाखा का विधिवत उद्घाटन हुआ।बैंक शाखा का उद्घाटन होते देख ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।बैंक शाखा का उद्घाटन जोनल मैनेजर प्रेम शंकर सिंह के द्वारा विधिवत किया गया।  इस अवसर पर राम लाल यादव,परमानंद जी,सचिदानंद,श्लोक यादव, शंभू जी, राजाराम यादव , उमेश यादव एवं कई गणमान्य लोगों के अलावा सैंकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, चढ़ाई गई बलि

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्यापतिधाम, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लम्बी कतारें लगी रही । जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती चली गई, इस दौरान खोईंछा भरने के लिए महिलाओं को लम्बा इंतजार करना पड़ा। सर्वाधिक भीड़ मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, हरपुर बोचहा एवं वाजिदपुर के दुर्गा मंदिर में देखी गई। पुरानी मान्यताओं एवं परंपराओं के अनुसार कई मंदिरों में देवी को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु इंतजार करते दिखे। प्रखंड क्षेत्र में  सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल पुरानी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में बलि चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे। बलि प्रदान करने का काम सुबह 9 बजे आरंभ हुआ, जो दोपहर बाद 2 बजे तक जारी रहा। बलि प्रदान के समय पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। इस दौरान मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता भ...

पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों ने बनाया निशाना, 5 लाख से अधिक की लूट

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट; समस्तीपुर समस्तीपुर । पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज  गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र शाखा चकसलेम से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 5 लाख 4 हजार  937 रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना शनिवार संध्या की है। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, हलइ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार,  पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने बताया कि है कि संध्या 3 : 56 बजे  तीन हथियारबंद अपराधियों ने शाखा के सामने मोटरसाइकिल लगाकर ब्रांच में प्रवेश किया तथा मौजूद कर्मियों को गन पॉइंट पर लेते हुए काउंटर में रखें 5 लाख 4 हजार 937 रुपया लेकर बाइक से तीनों चकसलेम की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस सीएसपी का संचालन पिछले 7 साल से कर रहा हूं। घटना के दौरान मौजूद एक कर्मी को बदमाश ने मारपीट भी किया। थाना अध्यक्ष पी. के. मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन ...

शारदीय नवरात्र : दूधिया रोशनी में नहाया पूरा बाजार, जगह-जगह प्रसाद एवं मिठाइयों के सजी दुकानें

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय  विद्यापतिनगर । शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा की पूजा-अर्चना का महापर्व शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित आस-पास के गांव में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा पंडालों में लगने वाले मेले को लेकर साज-सज्जा का कार्य अंतिम दौर में है, वहीं जगह-जगह प्रसाद एवं मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में दुर्गा पूजा समिति साहिट-वाजिदपुर की ओर से भव्य तैयारी की गई है। पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं मंदिर एवं संपूर्ण बाजार को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। राज्य चौक पर बनाया गया विशाल तोरणद्वार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उधर मऊ बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा चारों ओर दुधिया प्रकाश की व्यवस्था की गई है। पूजा समिति से जुड़े चतुर्भुज प्रसाद सिंह, दयानंद शर्मा, प्रणय सिंह, प्रेम कृष्ण महतो आदि में बताया कि समिति द्वारा ...

दलसिंहसराय में फिर से गरजने लगी बंदूकें

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  BREAKING:दलसिंहसराय में फिर से बंदूके गरजने लगी है। ताज़ा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव की है जंहा पोल्ट्री व्यवसाई (अंडा उत्पादन ) की बाईक सवार तीन बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया।व्यवसाई को घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नगरगामा पंचायत के मधेयपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. शिव करण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवक्ष (55) वर्ष के रूप में की गई है। मृतक के आंख और बाये हाथ में गोली लगी है। वही परिजनों द्वारा उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार और इस्पेक्टर कुमार ब्रजेश दल बल के मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि मेरे भाई अपने मधेयपुर स्थित पोल्ट्री पर बैठे थे। इसी दौरान शाम के करीब 7 बजे के एक बाइक पर आए तीन की संख्या में बदमाशो ने दो किलो चिकेन की मांग किया। जिस पर उन्होंने ने कहा मेरे यहां चिकन मिट नही मिलता है। यहां अंडा का उत्पादन होता है। इसी बात पर बदमाशो ने मेरे भाई को गोली मार कर हत्या कर फरार ह...

चोरों का हौसला बुलंद: पूर्व थानाध्यक्ष के घर चोरों ने बोला धाबा, लाखों के सामान उड़ा ले गए

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन छोटी-बड़ी चोरी एवं छिनताई की वारदात  सामने आती रहती है, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है। बीती रात अपराधियों ने विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित पूर्व थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के आवास को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो, इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में चोरों ने घर में रखे एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इनवर्टर, बैटरी के साथ कई महत्वपूर्ण सामान अपने साथ उठा ले गए।  आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्व थाना अध्यक्ष का तबादला कुछ दिन पूर्व जिले के रोसरा थाना में कर दिया गया था, तब से यह मकान बंद रहता था। उधर लोगों में पुलिस के घर हुई चोरी की खबर सुनकर खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? पहले चोरों द्वारा सामान्य लोगों के घरों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ...

आस्था का कलश कलेजे पर रख, माता की साधना कर रही संगीता

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। शक्ति की साधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं हरपुर बोचहा पंचायत स्थित खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर इस दिनों श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। माता के इस मंदिर में शक्ति की साधिका 'संगीता' आस्था और विश्वास के साथ माता की भक्ति में ऐसी लीन हुई कि उसने अपने कलेजे पर कलश स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना से जुटी है। संगीता देवी हरपुर बोचहा पंचायत निवासी स्वर्गीय नागेन्द्र प्रसाद सिंह की पत्नी हैं, जो 9 वर्ष की उम्र से ही माता दुर्गा की पूजा-अर्चना में रम गई थी, तब से लेकर आज तक वे हर नवरात्र में मां की कृपापात्र बनने के लिए कठिन तपस्या करती आ रही है।  सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया कि इस मंदिर का जब वे निर्माण हुआ है, तभी से संगीता देवी अटूट श्रद्धा के साथ माता की पूजा-अर्चना में लीन रहती है। गत पांच बरसों से वे नवरात्र में केवल गंगाजल और तुलसी पत्र का सेव...

बीईओ ने 6 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगाई रोक

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने कर्तव्य में लापरवाही एवं विभागीय आदेशों की अवहेलना करने को लेकर प्रखंड के 6 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में बीईओ शबनम कुमारी ने एक पत्र जारी कर प्रखंड के कारी सिंह उच्च विद्यालय गढ़सीसई, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी (कन्या) एवं प्राथमिक विद्यालय मऊ बांध (संस्कृत पाठशाला) के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बीईओ ने बताया कि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर फाइनल डीबीटी डाटा सबमिट करने के लिए सभी विद्यालयों को विभागीय आदेश दिया गया था, ताकि बच्चों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके, परन्तु इन 6 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए अबतक डाटा सबमिट नहीं किया गया है। ऐसे विद्यालयों के प्रधानों को दो दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है।

शक्ति अराधना का महापर्व नवरात्र कल से शुरू

चित्र
या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमो नमः।। Samvad Aaptak: विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है, कलश स्थापना के साथ शुरू हो कर 10 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर तैयारी जोरों पर है। हिंदू धर्म शास्त्रों में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. इसी कारण इस उत्सव को  श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र में प्रखंड के कई स्थानों पर लगने वाले दुर्गा मेला के मद्देनजर मंदिरों एवं पूजा पंडालों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। प्रखंड में सर्वाधिक महत्व मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर का है, इस मंदिर में सालों भर पूजा-अर्चना तथा चारों नवरात्र का आयोजन किया जाता है. लेकिन शारदीय नवरात्र पर इस मंदिर में लोगों का विशेष आकर्षण रहता है। इसके अलावा वैष्णवी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में भी सालो भर पूजा अर्चना की जाती है, इन दोनों मंदिरों में माता की प्रतिमा संगमरमर की है, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। उधर प्रखंड के हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, प्...

कांस्य पदक विजेता माही को अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ द्वारा किया गया सम्मानित

चित्र
  BARH:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पंडारक गांव निवासी अर्जुन पाण्डेय की पुत्री माही कुमारी ने नेशनल स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य के साथ-साथ अपने जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं गांव का नाम रौशन किया। उनके जीत से इलाके में खुशी की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।वहीं "अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत,पटना" ईकाई द्वारा शुक्रवार को पंडारक दुर्गा मंदिर के परिसर में सम्मान कार्यक्रम के तहत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर "अखिल ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत,पटना" के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय, उपाध्यक्ष संजीत कुमार तिवारी, महासचिव संजय तिवारी, जिला प्रवक्ता जितेंद्र नारायण पाठक के अलावा सैंकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग एवं अन्य जाति के लोग उपस्थित रहे।

डब्लूपीयू भवन निर्माण के आठ माह बाद भी राशि का आवंटन नहीं

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। विभागीय उदासीनता एवं शिथिलता के कारण सरकार की  महत्वाकांक्षी योजना कचरा प्रबंधन को लेकर डब्लूपीयू भवन निर्माण करना गया, परन्तु भवन बनने के आठ माह बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बताया गया है कि प्रखंड के गढ़सीसई पंचायत के वार्ड 13 में मनरेगा योजना के तहत 7 लाख 49 हजार की राशि से डब्लूपीयू भवन का निर्माण कराया गया। जो भवन 25 जनवरी 2023 को ही बनकर तैयार हो गया और पंचायत की कचरा भी उसमे रखना शुरू हो गया लेकिन अभी तक आठ माह बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण निर्माणकर्ता परेशान बने है। वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार ने बताया कि भवन में पंचायत के कचरा को रखा जा रहा है। मात्र लेवर का 28 हजार रुपया मिला है लेकिन अभी तक शेष राशि का भुगतान नहीं हुआ है। कई बार संबंधित अधिकारी को कहा गया है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। जिसके कारण निर्माण सामग्री की दुकानदार पैसा के लिए परेशान कर रहा है।

पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ 29 नवम्बर से, तैयारी शुरू

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। प्रखंड से सटे निकटवर्ती बछवारा प्रखंड के चमथा में मोक्ष दायनी मां गंगा के तट पर बड़ी दुर्गा मंदिर के परिसर में 29 नवम्बर से आयोजित होने वाले पंच कुण्डीय रूद्र महायज्ञ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष अमरजीत कुमार सिंह ने बताया कि ‌चौमथ युवा विकास मंच के तत्वावधान में आगामी 29 नवम्बर से 7 दिसंबर तक बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पंच कुण्डीय रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 28 नवंबर को मोक्ष दायनी मां गंगा के राजा जनक घाट चमथा से भव्य कलश यात्रा शुरू होगी, जो गांव के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए यज्ञशाला तक पहुंचेगी। 29 नवंबर से 7 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 08 बजे से पंडितों एवं आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचांग पार्थिव शिवलिंग पूजन के साथ पंच कुण्डीय रुद्र यज्ञ संपन्न संपन्न कराया जाएगा, वही यज्ञ की समाप्ति पर 7 दिसंबर को महाप्रसाद वितरण एवं भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन भक्तों के लिए संगीतमय रामकथा एवं रासलीला के अलावा अनेक तरह के सांस्कृ...

मऊ बाजार में आकर्षक एवं भव्य दुर्गा मंदिर बनकर तैयार, हजारों श्रद्धालु नवरात्र में करते हैं पूजा-अर्चना

चित्र
विद्यापतिनगर । प्रखंड के मऊ बाजार में स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर बरसों से श्रद्धालुओं के लिए आस्था, विश्वास, श्रद्धा एवं भक्ति का प्रमुख केन्द्र रहा है, जहां प्रखंड ही नहीं बल्कि आस-पास के कई गांवों से लोग  आस्था के फूल लिए आते हैं और अपनी मुरादें पूरी करने के लिए माता से प्रार्थना करते हैं। दिनों-दिन भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूछा समिति द्वारा मंदिर का नव-निर्माण कराया गया है। वर्ष 2020 में मंदिर के नवनिर्माण का कार्य शुरू किया गया था। करीब तीन वर्ष बाद यह मंदिर  आकर्षक एवं भव्य तरीके से बनकर तैयार हो गया है। पुरानी दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि समिति द्वारा 2019 में मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया था, अब तक मंदिर निर्माण में तकरीबन 51 लाख से अधिक की राशि खर्च हो चुकी है तथा अनुमान लगाया जा रहा है कि 5-10 लाख रुपए और लगेंगे । उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण में श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिला, इसी का नतीजा है कि बहुत कम समय में इतना भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। जानकार बताते हैं कि मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर प्रखंड क...

राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष बने अवधेश

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर । प्रखंड के बांगराहा पंचायत अंतर्गत उपेंद्र राय के आवास पर राष्ट्रीय जनता दल अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह सरायरंजन विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार साहनी व  अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामसागर महतो के नेतृत्व में राजद की एक बैठक आयोजित  की गई। बैठक में सर्वसम्मति से अवधेश कुमार गुप्ता को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के रूप में व राजेश कुमार साहनी को प्रखंड प्रधान महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो, राजद नेता उपेंद्र राय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद हारून, उमेश महतो, चंदन कुमार गुप्ता, राजा कुमार गुप्ता, सुभाष कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहिद हुसैन, उमेश महतो आदि मौजूद थे।

कौटिल्या एकेडमी में आंतरिक जांच परीक्षा का आयोजन, बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों को होगी सहुलियत

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बेहतर परिणाम को लेकर प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी में बुधवार को द्वितीय आंतरिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, इस परीक्षा में संस्थान के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक विकास कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा से पूर्व 15-20 बार जांच परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया जाता है। वहीं निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि कौटिल्या एकेडमी क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के लिए जाना जाता है, इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को जांच परीक्षा के द्वारा पूर्व से ही बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार कर दिया जाय, ताकि उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त हो सके। आज 10वीं कक्षा के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान एवं 12वीं के छात्रों ने भूगोल विषय की परीक्षा दी है, परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।

शांति समिति की बैठक, सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील

चित्र
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने दुर्गापूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार पूरी तरह शांति के साथ सभी समुदाय के लोग मानते हैं, इसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं। वही उन्होंने ने आगे बताया कि विधि व्यवस्था के साथ ही पुलिस पब्लिक का सहयोग आवश्यक है। वही सीओ अजय कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। दुर्गा पूजा एवं मेला तथा पूजा पंडाल निर्माण का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उपस्थित लोगों से शांति व सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही साथ बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, इलेक्ट्रिक बिजली मीटर का परमिशन, रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे...

जल जमाव के बीच नारकीय जीवन जीने को विवश है सिमरी के लोग

चित्र
विद्यापतिनगर। प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड के सिमरी चौक पर जल जमाव से नारकीय जीवन जीने को विवश है लोग। बताया गया है की सिमरी चौक से हरपुर बोचहा रेलवे हॉल्ट जाने वाली मुख्य पथ के सिमरी चौक के निकट सरक टूटकर जर्जर बनी है। जिसमे बरसात का पानी जमा होकर सारता रहता है। रेलवे हॉल्ट और चतरा गांव होते उक्त जर्जर पथ से रोज हजारों लोगो के आवागमन होने के साथ छोटी बड़ी वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं गांव के लोगो को अपनी जरूरी काम से भी सरक पर गंदा पानी जमा रहने से घर से निकलना भी कठिन हो गया है। जिसके कारण उक्त पथ के आसपास के हजारों लोगो को परेशानी का सामना करना परता है। बावजूद किसी अधिकारी का नजर नहीं परने से लोगो में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय विनोद साह, विजेंद्र पासवान, सोफेंद्र पासवान, विजय कुमार आदि लोगो ने इस बाबत स्थानीय विधायक और सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को जर्जर सरक की जानकारी देते हुए अविलंब निर्माण कराने की मांग किया है।

मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष हत्याकांड में एक और अपराधी को पुलिस ने दबोचा

चित्र
ब्यूरो रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर  दलसिंहसराय। मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव हत्याकांड में जिला एसआईटी की टीम ने  एक और अपराधी को दबोच लिया है। बताया जाता है कि आरोपी पटना के दीघा में छुपा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला निवासी उमेश प्रसाद उर्फ हड्डी गोप के पुत्र अमित गोप के तौर पर की गई है। एसआईटी की टीम ने इससे पूर्व 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तारी की पुष्टि दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोo नजीब अनवर ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी । बता दें की 15 अगस्त की अहले सुबह ढ़ाई बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये लोग चोरी किए गये पशु को दो तरह से खपाते थे। जो पशु दूधारू नहीं होते थे, उसे कसाव बाजार कटाने के लिए भेज देते थे। वहीं जो पशु दूधारू होते, उसे विभिन्न एजेंट के माध्यम से बेचने का ...

स्कूलों में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। सोमवार को प्रखंड के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में  महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बापू के संदेशों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना में एक समारोह आयोजित कर महात्मा गांधी के जीवन गाथा एवं उनके आदर्श पर चर्चा की गई । विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को महात्मा गांधी के ईमानदारी, सच्चाई और अहिंसा जैसे सिद्धांतों से  अवगत कराया तथा उनके इस गुण को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी कहा करते थे "बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो" यदि इस सिद्धांत को जीवन में अपनाया जाय, तो शांति पूर्वक जीवन जीने  मैं मदद मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर चर्चा   करते हुए उनकी सादगी, जीवन शैली एवं देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई।विद्य...

व्यवसायी संघ के द्वारा विद्यापति के स्मारक पर लगाया गया ध्वनि प्रसारण यंत्र, आमजनों को मिलेगी जरूरी सूचनाएं

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय,ब्यूरो चीफ समस्तीपुर  विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को मुखिया विवेकानंद सिंह उर्फ बॉबी सिंह के नेतृत्व में एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली की शुरुआत  पंचायत भवन से हुई, इसमें पंचायत के सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। यह रैली पंचायत के मिर्जापुर, विद्यापतिनगर, बजरंगी चौक तथा मऊ गांव के विभिन्न गली मोहल्ला से होकर गुजरी। रैली में शामिल लोग घर-घर स्वच्छता का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने जीवन में स्वच्छता को काफी महत्व देते थे।  वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है, इसी से प्रेरित होकर आज पंचायत के विभिन्न वार्डों से होकर स्वच्छता रैली निकाली गई । इसका मूल उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा यत्र- तत्र कचरा फेंका जाता है, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है, यदि लोग अपने जीवन में ...

दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों की बैठक पहली बार मेला में लगेगा झूला, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

चित्र
विकास कुमार पाण्डेय (समस्तीपुर ब्यूरो) विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में आगामी शारदीय नवरात्र पर होने वाली पूजा-अर्चना एवं विधि व्यवस्था को लेकर रविवार को दुर्गा पूजा सहयोग समिति (साहिट वाजिदपुर) की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू सिंह ने किया, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।  बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे है दुर्गा पूजा को लेकर विचार-विमर्श किया तथा कई अहम निर्णयों पर सहमति बनी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के अध्यक्ष छोटू कुमार सिंह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पहली बार बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए नालंदा से आ रहे झूला संचालकों द्वारा झूला लगाया जाएगा, जो पूजा के पहले दिन से अंतिम दिन तक लगातार चलेगा। इसके अलावा साज-सज्जा, पेयजल, मेडिकल कैंप के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ  ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी ।  उन्होंने बताया कि आज की बैठक ...