डब्लूपीयू भवन निर्माण के आठ माह बाद भी राशि का आवंटन नहीं
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
विद्यापतिनगर। विभागीय उदासीनता एवं शिथिलता के कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कचरा प्रबंधन को लेकर डब्लूपीयू भवन निर्माण करना गया, परन्तु भवन बनने के आठ माह बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। बताया गया है कि प्रखंड के गढ़सीसई पंचायत के वार्ड 13 में मनरेगा योजना के तहत 7 लाख 49 हजार की राशि से डब्लूपीयू भवन का निर्माण कराया गया। जो भवन 25 जनवरी 2023 को ही बनकर तैयार हो गया और पंचायत की कचरा भी उसमे रखना शुरू हो गया लेकिन अभी तक आठ माह बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण निर्माणकर्ता परेशान बने है। वार्ड सदस्य मिथिलेश कुमार ने बताया कि भवन में पंचायत के कचरा को रखा जा रहा है। मात्र लेवर का 28 हजार रुपया मिला है लेकिन अभी तक शेष राशि का भुगतान नहीं हुआ है। कई बार संबंधित अधिकारी को कहा गया है। बावजूद स्थिति जस की तस बनी है। जिसके कारण निर्माण सामग्री की दुकानदार पैसा के लिए परेशान कर रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें