जल जमाव के बीच नारकीय जीवन जीने को विवश है सिमरी के लोग
विद्यापतिनगर। प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड के सिमरी चौक पर जल जमाव से नारकीय जीवन जीने को विवश है लोग। बताया गया है की सिमरी चौक से हरपुर बोचहा रेलवे हॉल्ट जाने वाली मुख्य पथ के सिमरी चौक के निकट सरक टूटकर जर्जर बनी है। जिसमे बरसात का पानी जमा होकर सारता रहता है। रेलवे हॉल्ट और चतरा गांव होते उक्त जर्जर पथ से रोज हजारों लोगो के आवागमन होने के साथ छोटी बड़ी वाहनों का भी आना जाना लगा रहता है। इतना ही नहीं गांव के लोगो को अपनी जरूरी काम से भी सरक पर गंदा पानी जमा रहने से घर से निकलना भी कठिन हो गया है। जिसके कारण उक्त पथ के आसपास के हजारों लोगो को परेशानी का सामना करना परता है। बावजूद किसी अधिकारी का नजर नहीं परने से लोगो में भारी रोष व्याप्त है। स्थानीय विनोद साह, विजेंद्र पासवान, सोफेंद्र पासवान, विजय कुमार आदि लोगो ने इस बाबत स्थानीय विधायक और सरकार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी को जर्जर सरक की जानकारी देते हुए अविलंब निर्माण कराने की मांग किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें