कौटिल्या एकेडमी में आंतरिक जांच परीक्षा का आयोजन, बोर्ड परीक्षा की तैयारी में छात्रों को होगी सहुलियत

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 



विद्यापतिनगर। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों के बेहतर परिणाम को लेकर प्रखंड के राजा चौक के समीप संचालित कौटिल्या एकेडमी में बुधवार को द्वितीय आंतरिक जांच परीक्षा का आयोजन किया गया, इस परीक्षा में संस्थान के सैकड़ों छात्र शामिल हुए। इस बाबत जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक विकास कुमार सिंह ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रत्येक वर्ष बोर्ड परीक्षा से पूर्व 15-20 बार जांच परीक्षा आयोजित की जाती है, जिसमें बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को शामिल किया जाता है। वहीं निदेशक विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि कौटिल्या एकेडमी क्षेत्र में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के लिए जाना जाता है, इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को जांच परीक्षा के द्वारा पूर्व से ही बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार कर दिया जाय, ताकि उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त हो सके। आज 10वीं कक्षा के छात्रों ने सामाजिक विज्ञान एवं 12वीं के छात्रों ने भूगोल विषय की परीक्षा दी है, परिणाम शुक्रवार को घोषित किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे