बीईओ ने 6 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर लगाई रोक
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर
विद्यापतिनगर। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबनम कुमारी ने कर्तव्य में लापरवाही एवं विभागीय आदेशों की अवहेलना करने को लेकर प्रखंड के 6 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबंध में बीईओ शबनम कुमारी ने एक पत्र जारी कर प्रखंड के कारी सिंह उच्च विद्यालय गढ़सीसई, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर दक्षिण, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिमरी (कन्या) एवं प्राथमिक विद्यालय मऊ बांध (संस्कृत पाठशाला) के प्रधानाध्यापकों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया है। बीईओ ने बताया कि मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर फाइनल डीबीटी डाटा सबमिट करने के लिए सभी विद्यालयों को विभागीय आदेश दिया गया था, ताकि बच्चों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके, परन्तु इन 6 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए अबतक डाटा सबमिट नहीं किया गया है। ऐसे विद्यालयों के प्रधानों को दो दिनों का अतिरिक्त समय दिया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें