दलसिंहसराय में फिर से गरजने लगी बंदूकें

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 


BREAKING:दलसिंहसराय में फिर से बंदूके गरजने लगी है। ताज़ा मामला दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव की है जंहा पोल्ट्री व्यवसाई (अंडा उत्पादन ) की बाईक सवार तीन बदमाशो ने गोली मार कर हत्या कर दिया।व्यवसाई को घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान नगरगामा पंचायत के मधेयपुर गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी स्व. शिव करण सिंह के पुत्र प्रेम कुमार सिंह उर्फ जीवक्ष (55) वर्ष के रूप में की गई है। मृतक के आंख और बाये हाथ में गोली लगी है। वही परिजनों द्वारा उन्हें अनुमंडल अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार और इस्पेक्टर कुमार ब्रजेश दल बल के मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए।


अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई मनोज सिंह ने बताया कि मेरे भाई अपने मधेयपुर स्थित पोल्ट्री पर बैठे थे। इसी दौरान शाम के करीब 7 बजे के एक बाइक पर आए तीन की संख्या में बदमाशो ने दो किलो चिकेन की मांग किया। जिस पर उन्होंने ने कहा मेरे यहां चिकन मिट नही मिलता है। यहां अंडा का उत्पादन होता है। इसी बात पर बदमाशो ने मेरे भाई को गोली मार कर हत्या कर फरार हो गया। प्रभारी डीएसपी कुमार ब्रजेश ने बताया कि एक व्यवस्ययी की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे