कांस्य पदक विजेता माही को अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ द्वारा किया गया सम्मानित
BARH:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के पंडारक प्रखंड के पंडारक गांव निवासी अर्जुन पाण्डेय की पुत्री माही कुमारी ने नेशनल स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपने राज्य के साथ-साथ अपने जिला,अनुमंडल,प्रखंड एवं गांव का नाम रौशन किया।
उनके जीत से इलाके में खुशी की लहर है। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है।वहीं "अखिल भारतीय ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत,पटना" ईकाई द्वारा शुक्रवार को पंडारक दुर्गा मंदिर के परिसर में सम्मान कार्यक्रम के तहत अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर "अखिल ब्राह्मण संरक्षण संघ भारत,पटना" के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय, उपाध्यक्ष संजीत कुमार तिवारी, महासचिव संजय तिवारी, जिला प्रवक्ता जितेंद्र नारायण पाठक के अलावा सैंकड़ों ब्राह्मण समाज के लोग एवं अन्य जाति के लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें