आस्था का कलश कलेजे पर रख, माता की साधना कर रही संगीता

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 


विद्यापतिनगर। शक्ति की साधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है, वहीं हरपुर बोचहा पंचायत स्थित खाटू श्याम मंदिर के प्रांगण में स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर इस दिनों श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। माता के इस मंदिर में शक्ति की साधिका 'संगीता' आस्था और विश्वास के साथ माता की भक्ति में ऐसी लीन हुई कि उसने अपने कलेजे पर कलश स्थापित कर माता दुर्गा की आराधना से जुटी है। संगीता देवी हरपुर बोचहा पंचायत निवासी स्वर्गीय नागेन्द्र प्रसाद सिंह की पत्नी हैं, जो 9 वर्ष की उम्र से ही माता दुर्गा की पूजा-अर्चना में रम गई थी, तब से लेकर आज तक वे हर नवरात्र में मां की कृपापात्र बनने के लिए कठिन तपस्या करती आ रही है। 


सामाजिक कार्यकर्ता और जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष सुबोध सिंह ने बताया कि इस मंदिर का जब वे निर्माण हुआ है, तभी से संगीता देवी अटूट श्रद्धा के साथ माता की पूजा-अर्चना में लीन रहती है। गत पांच बरसों से वे नवरात्र में केवल गंगाजल और तुलसी पत्र का सेवन कर रहती थी, मनोकामना पूर्ण होने पर इस बार उन्होंने अपने कलेजे पर आस्था और विश्वास के साथ कलश स्थापित कर साधना में लीन हो चुकी है। वहीं माता की साधिका संगीता ने बताया कि बचपन में ही मां ने मुझे एक बार दर्शन दिया था, तभी से मैं माता दुर्गा की साधना में लगी हूं। मैं यह साधना अपने पंचायत के साथ-साथ संपूर्ण लोगों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए कर रही हूं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे