शक्ति अराधना का महापर्व नवरात्र कल से शुरू

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमस्तस्यै: नमो नमः।।



Samvad Aaptak: विद्यापति नगर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों, मंदिरों एवं घरों में शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हो रही है, कलश स्थापना के साथ शुरू हो कर 10 दिनों तक चलने वाले इस अनुष्ठान को लेकर तैयारी जोरों पर है। हिंदू धर्म शास्त्रों में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. इसी कारण इस उत्सव को  श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र में प्रखंड के कई स्थानों पर लगने वाले दुर्गा मेला के मद्देनजर मंदिरों एवं पूजा पंडालों को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। प्रखंड में सर्वाधिक महत्व मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर का है, इस मंदिर में सालों भर पूजा-अर्चना तथा चारों नवरात्र का आयोजन किया जाता है. लेकिन शारदीय नवरात्र पर इस मंदिर में लोगों का विशेष आकर्षण रहता है। इसके अलावा वैष्णवी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में भी सालो भर पूजा अर्चना की जाती है, इन दोनों मंदिरों में माता की प्रतिमा संगमरमर की है, जो लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है। उधर प्रखंड के हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, प्रखंड मुख्यालय विद्यापति नगर एवं शेरपुर में भी दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में माता की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सभी पूजा पंडालों में भव्य तरीके से साज-सज्जा की जा रही है। दूसरी ओर घरों में भी कलश स्थापना को लेकर विशेष साफ-सफाई की जा रही है तथा बाजारों में भी रौनक देखी जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे