मोहनपुर ओपी थानाध्यक्ष हत्याकांड में एक और अपराधी को पुलिस ने दबोचा

ब्यूरो रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 


दलसिंहसराय। मोहनपुर ओपी के तत्कालीन थाना अध्यक्ष नंद किशोर यादव हत्याकांड में जिला एसआईटी की टीम ने  एक और अपराधी को दबोच लिया है। बताया जाता है कि आरोपी पटना के दीघा में छुपा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नालंदा जिला निवासी उमेश प्रसाद उर्फ हड्डी गोप के पुत्र अमित गोप के तौर पर की गई है। एसआईटी की टीम ने इससे पूर्व 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तारी की पुष्टि दलसिंहसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोo नजीब अनवर ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी । बता दें की 15 अगस्त की अहले सुबह ढ़ाई बजे उजियारपुर थाने के शहबाजपुर गांव के पास पशु तस्करों ने छापेमारी के दौरान मोहनपुर ओपी के थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव को गोली मार दी थी। बाद में उपचार के दौरान पटना में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। ये लोग चोरी किए गये पशु को दो तरह से खपाते थे। जो पशु दूधारू नहीं होते थे, उसे कसाव बाजार कटाने के लिए भेज देते थे। वहीं जो पशु दूधारू होते, उसे विभिन्न एजेंट के माध्यम से बेचने का काम करते थे। गिरोह के सदस्य अलग - अलग तरीके से इस काम को अंजाम दे रहे थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे