शांति समिति की बैठक, सौहार्द के साथ दुर्गा पूजा मनाने की अपील

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय



विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में मंगलवार की शाम दुर्गा पूजा को लेकर बीडीओ महताब अंसारी, सीओ अजय कुमार, थानाध्यक्ष फिरोज आलम की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने दुर्गापूजा समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह त्यौहार पूरी तरह शांति के साथ सभी समुदाय के लोग मानते हैं, इसके लिए यहां के लोग बधाई के पात्र हैं। वही उन्होंने ने आगे बताया कि विधि व्यवस्था के साथ ही पुलिस पब्लिक का सहयोग आवश्यक है। वही सीओ अजय कुमार ने कहा कि डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। दुर्गा पूजा एवं मेला तथा पूजा पंडाल निर्माण का आयोजन करने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उपस्थित लोगों से शांति व सद्भाव के साथ त्योहार मनाने की अपील की। साथ ही साथ बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाना, इलेक्ट्रिक बिजली मीटर का परमिशन, रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे तक लाउडस्पीकर नहीं बजाना है।


पूजा पंडाल में अश्लील गाना का प्रयोग नहीं करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वाला मैसेज, फोटो,वीडियो पोस्ट नहीं करेंगे। साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करने की कोशिश करने वाले शरारती तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक का संचालन जदयू प्रदेश सचिव धीरेंद्र कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर चतुर्भुज प्रसाद सिंह, गोविंद कुमार मिश्रा, मुखिया मुकेश कुमार, सुनील कुंवर, चंद्रकेतु प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया अरुण झा, सरपंच रंजीत कुमार सिंह, कामेंद्र प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार राय, छोटू कुमार सिंह, रमेश सिंह,   के आलावा भारी संख्या में गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे