दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर समिति सदस्यों की बैठक पहली बार मेला में लगेगा झूला, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

विकास कुमार पाण्डेय (समस्तीपुर ब्यूरो)


विद्यापतिनगर। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के परिसर में आगामी शारदीय नवरात्र पर होने वाली पूजा-अर्चना एवं विधि व्यवस्था को लेकर रविवार को दुर्गा पूजा सहयोग समिति (साहिट वाजिदपुर) की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू सिंह ने किया, जबकि संचालन अजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया।  बैठक में उपस्थित पूजा समिति के सदस्यों ने 15 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे है दुर्गा पूजा को लेकर विचार-विमर्श किया तथा कई अहम निर्णयों पर सहमति बनी। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए समिति के अध्यक्ष छोटू कुमार सिंह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर पहली बार बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला की व्यवस्था की जाएगी, इसके लिए नालंदा से आ रहे झूला संचालकों द्वारा झूला लगाया जाएगा, जो पूजा के पहले दिन से अंतिम दिन तक लगातार चलेगा। इसके अलावा साज-सज्जा, पेयजल, मेडिकल कैंप के अलावा सुरक्षा के मद्देनजर संपूर्ण मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा के साथ-साथ  ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी । 


उन्होंने बताया कि आज की बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। वहीं रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समिति सदस्यों द्वारा 4 अक्टूबर से चंदा की राशि इकट्ठा की जाएगी, इसके लिए अलग- अलग टीम बनाई जाएगी, जो दान- दाताओं से संपर्क कर पूजा के लिए धन संग्रह करेंगे। मौके पर अध्यक्ष छोटू सिंह, कोषाध्यक्ष राजीव कुमार चौरसिया, मनीष कुमार सिंह, सन्नी सिंह, प्रकाश कुमार उर्फ पिंटू सिंह, सिंकू सिंह, रजनीश सिंह, ललन साह, वरुण सिंह, रूपेश सिंह, दीपक सिंह, जगदेव महतो, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे