मां सिद्धिदात्री की पूजा के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु, चढ़ाई गई बलि
विद्यापतिनगर। प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के 9वें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विद्यापतिधाम, हरपुर बोचहा, वाजिदपुर, शेरपुर एवं मऊ बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए लम्बी कतारें लगी रही । जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती चली गई, इस दौरान खोईंछा भरने के लिए महिलाओं को लम्बा इंतजार करना पड़ा। सर्वाधिक भीड़ मऊ बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर, हरपुर बोचहा एवं वाजिदपुर के दुर्गा मंदिर में देखी गई। पुरानी मान्यताओं एवं परंपराओं के अनुसार कई मंदिरों में देवी को प्रसन्न करने के लिए बलि चढ़ाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु इंतजार करते दिखे। प्रखंड क्षेत्र में सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थल पुरानी दुर्गा मंदिर मऊ बाजार में बलि चढ़ाने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे। बलि प्रदान करने का काम सुबह 9 बजे आरंभ हुआ, जो दोपहर बाद 2 बजे तक जारी रहा। बलि प्रदान के समय पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा था। इस दौरान मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता भीड़ नियंत्रण में जुटे नजर आए। जानकारों के अनुसार यह मंदिर 150 वर्ष से भी अधिक पुराना है और यहां उसी समय से बलि चढ़ाने की परंपरा है। उधर हरपुर बोचहा, शेरपुर, वाजिदपुर आदि स्थानों पर भी बलि चढ़ाने को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु पहुंचने लगे थे। बोचहा एवं वाजिदपुर में अपनी मनोकामना सिद्धी के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे थे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा की विधि विधान पूर्वक पूजा करने से साधक के सारे दुख दूर हो जाते हैं। इस पावन पर्व के आखिरी दो दिन यानी अष्टमी और नवमी तिथि सबसे ज्यादा खास होती है। यही कारण है कि सोमवार को श्रद्धालुओं द्वारा माता की विशेष कृपा पाने के लिए हवन-पूजन के बाद कन्या भोजन करा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें