पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों ने बनाया निशाना, 5 लाख से अधिक की लूट
समस्तीपुर । पटोरी थाना क्षेत्र के एएनडी कॉलेज गेट के सामने पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र शाखा चकसलेम से हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 5 लाख 4 हजार 937 रुपये लूटकर फरार हो गया। घटना शनिवार संध्या की है। घटना की सूचना मिलते ही पटोरी डीएसपी रवि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, हलइ ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सीएसपी संचालक चंदन कुमार ने बताया कि है कि संध्या 3 : 56 बजे तीन हथियारबंद अपराधियों ने शाखा के सामने मोटरसाइकिल लगाकर ब्रांच में प्रवेश किया तथा मौजूद कर्मियों को गन पॉइंट पर लेते हुए काउंटर में रखें 5 लाख 4 हजार 937 रुपया लेकर बाइक से तीनों चकसलेम की ओर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि इस सीएसपी का संचालन पिछले 7 साल से कर रहा हूं। घटना के दौरान मौजूद एक कर्मी को बदमाश ने मारपीट भी किया। थाना अध्यक्ष पी. के. मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें