स्कूलों में मनाई गई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

विकास कुमार पाण्डेय, ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 


विद्यापतिनगर। सोमवार को प्रखंड के सरकारी तथा निजी विद्यालयों में  महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को बापू के संदेशों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना में एक समारोह आयोजित कर महात्मा गांधी के जीवन गाथा एवं उनके आदर्श पर चर्चा की गई । विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों को महात्मा गांधी के ईमानदारी, सच्चाई और अहिंसा जैसे सिद्धांतों से  अवगत कराया तथा उनके इस गुण को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक समीर आनंद मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी कहा करते थे "बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो और बुरा मत बोलो" यदि इस सिद्धांत को जीवन में अपनाया जाय, तो शांति पूर्वक जीवन जीने  मैं मदद मिलेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर चर्चा   करते हुए उनकी सादगी, जीवन शैली एवं देश के प्रति कर्तव्य निष्ठा के संबंध में बच्चों को जानकारी दी गई।विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सामान्य से कम रही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के अलावा विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक रामबालक राम, शिक्षक समीरानंद मिश्रा, राजकुमार महतो, रजनी कुमारी, सुनील कुमार उपस्थित थे। 

 


                   उधर विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के छात्रों के साथ साथ शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी के भजन वैष्णव जन व रघुपति राघव राजा राम का गायन किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षकों व बच्चों के द्वारा महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्राचार्या अमित भूषण के साथ मिलकर बच्चों ने बापू के स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत साफ सफ़ाई की। विद्यालय परिसर में महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर पर्यावरण की शुद्धता एवं संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के वनरक्षी शिखा कुमारी की देखरेख में विद्यालय परिसर में 20 पौधे लगाए गए। 

         


  वहीं मध्य विद्यालय धनेशपुर में महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रधानाध्यापक जयराज पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में बच्चों को पौधे लगाने तथा प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संदेश भी दिया गया। इस मौके पर बच्चों ने स्कूल के आसपास सफाई अभियान भी चलाया। इस अवसर पर शिक्षक प्रभात कुमार, शारदा कुमारी, विपिन कुमार सिंह, संदीप कुमार ईश्वर, रणधीर पासवान, मांडवी कुमारी, प्रेमनाथ शर्मा, धनन्जय कुमार गुप्ता, आशुतोष कुमार, रवीश कुमार, विनोद कुमार, श्रवण कुमार रजक, अवध किशोर दास, निधिसूरवाला, अनुपम कुमारी, वनकर्मी चंद्रशेखर राय, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे