शारदीय नवरात्र : दूधिया रोशनी में नहाया पूरा बाजार, जगह-जगह प्रसाद एवं मिठाइयों के सजी दुकानें
रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय
विद्यापतिनगर । शक्ति की अधिष्ठात्री देवी माता दुर्गा की पूजा-अर्चना का महापर्व शारदीय नवरात्र को लेकर प्रखंड मुख्यालय विद्यापतिनगर सहित आस-पास के गांव में अवस्थित मंदिरों एवं पूजा पंडालों में लगने वाले मेले को लेकर साज-सज्जा का कार्य अंतिम दौर में है, वहीं जगह-जगह प्रसाद एवं मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। प्रखंड के वाजिदपुर बाजार में दुर्गा पूजा समिति साहिट-वाजिदपुर की ओर से भव्य तैयारी की गई है। पूजा समिति के अध्यक्ष छोटू सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। वहीं मंदिर एवं संपूर्ण बाजार को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया गया है। राज्य चौक पर बनाया गया विशाल तोरणद्वार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। उधर मऊ बाजार स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया है तथा चारों ओर दुधिया प्रकाश की व्यवस्था की गई है। पूजा समिति से जुड़े चतुर्भुज प्रसाद सिंह, दयानंद शर्मा, प्रणय सिंह, प्रेम कृष्ण महतो आदि में बताया कि समिति द्वारा पूजा-अर्चना के मद्देनजर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास के केंद्र के रूप में प्रसिद्ध पुरानी दुर्गा मंदिर में शनिवार की रात होने वाली निशा पूजा के मद्देनजर मंदिर को फूलों से सजाया गया है। इस मंदिर में बरसों से बलि चढ़ाने की परंपरा है। यहां प्रत्येक वर्ष सैकड़ों श्रद्धालु अपनी मन्नतें पूरी होने पर माता को प्रसाद चढ़ाने के लिए दूर-दूर से पहुंचते हैं।
उधर दुर्गा पूजा को लेकर सभी जगह माता पर चढ़ाए जाने वाले प्रसादों एवं मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं, वहीं खिलौने एवं श्रृंगार की दुकान भी मेले की शोभा बढ़ा रही है। प्रखंड क्षेत्र की सभी बाजार एवं पूजा पंडालों के आस-पास विशेष चहल-पहल देखी जा रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें