व्यवसायी संघ के द्वारा विद्यापति के स्मारक पर लगाया गया ध्वनि प्रसारण यंत्र, आमजनों को मिलेगी जरूरी सूचनाएं

विकास कुमार पाण्डेय,ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 



विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को मुखिया विवेकानंद सिंह उर्फ बॉबी सिंह के नेतृत्व में एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई। स्वच्छता रैली की शुरुआत  पंचायत भवन से हुई, इसमें पंचायत के सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। यह रैली पंचायत के मिर्जापुर, विद्यापतिनगर, बजरंगी चौक तथा मऊ गांव के विभिन्न गली मोहल्ला से होकर गुजरी। रैली में शामिल लोग घर-घर स्वच्छता का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया विवेकानंद सिंह ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अपने जीवन में स्वच्छता को काफी महत्व देते थे।


 वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है, इसी से प्रेरित होकर आज पंचायत के विभिन्न वार्डों से होकर स्वच्छता रैली निकाली गई । इसका मूल उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के संबंध में जानकारी देना है। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा यत्र- तत्र कचरा फेंका जाता है, जिससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैलती है, यदि लोग अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाते हैं, तो इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि उन्हें आर्थिक लाभ भी होता है। उन्होंने कहा कि पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की शुरुआत की गई है, इसके तहत घर-घर कचरा उठाने का काम शुरू किया गया है। इसके लिए प्रति परिवार ₹30 मासिक लिया जाता है, इसीलिए लोगों से अपील है कि वे अपने घर के कचरे को जमा करके रखें तथा प्रतिदिन कचरा उठाव करने वाले को दें, जिससे पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। मौके पर उप मुखिय सलमा बेगम,पंचायत सचिव रामबाबू राय, प्रखंड समन्वयक स्वच्छता संजय कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक रौशन कुमार ठाकुर, वार्ड सदस्य उषा देवी, सुधीर महतो, मो.कलाम उद्दीन शामिल थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे