चोरों का हौसला बुलंद: पूर्व थानाध्यक्ष के घर चोरों ने बोला धाबा, लाखों के सामान उड़ा ले गए

रिपोर्ट; विकास कुमार पाण्डेय, समस्तीपुर 



विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आए दिन छोटी-बड़ी चोरी एवं छिनताई की वारदात  सामने आती रहती है, लेकिन इस बार चोरों ने पुलिस को ही अपना निशाना बनाया है। बीती रात अपराधियों ने विद्यापतिनगर थाना में पदस्थापित पूर्व थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार के आवास को निशाना बनाया। इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। मंगलवार की सुबह जब स्थानीय लोगों ने दरवाजा खुला देखा तो, इस बात की सूचना पुलिस को दी। इस घटना में चोरों ने घर में रखे एलइडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इनवर्टर, बैटरी के साथ कई महत्वपूर्ण सामान अपने साथ उठा ले गए।


 आसपास के लोगों ने बताया कि पूर्व थाना अध्यक्ष का तबादला कुछ दिन पूर्व जिले के रोसरा थाना में कर दिया गया था, तब से यह मकान बंद रहता था। उधर लोगों में पुलिस के घर हुई चोरी की खबर सुनकर खौफ का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा? पहले चोरों द्वारा सामान्य लोगों के घरों को निशाना बनाया जाता था, लेकिन इस बार पुलिस को ही चोरों ने अपना निशाना बनाया है। पीड़ित थानाध्यक्ष द्वारा अब तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमिक की चेन्नई में हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम । तीन दिन बाद गांव लाया गया शव, पत्नी की चित्कार से दहल उठा मोहल्ला

BPSC द्वारा प्रधानाध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित

डॉ० अंकिता पाण्डेय को मिली एमबीबीएस की डिग्री, खिल उठे चेहरे